भारत ने पाक को पुरुष एशिया कप हॉकी 5 के फाइनल में शूटआउट में हरा खिताब जीता

  • स्ट्राइकर रहील और गोलरक्षक सूरज करकेरा रहे भारत की जीत के हीरो
  • भारत व पाक ने पुरुष हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया
  • भारत ने फाइनल जीत पाक से इलीट पूल मैच की हार का हिसाब चुकाया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उपकप्तान मोहम्मद रहील के दूसरे हाफ के आखिर में दागे दो मैदानी गोल की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फाइनल में सलाला(ओमान) में 2-4 से पिछडऩे के बाद चार -चार की बराबरी पाने के बाद शूटआउट में गोलरक्षक सूरज करकेरा को दो बेहतरीन बचाव से 2-0 से हरा कर पहला पुरुष हॉकी 5 एशिया कप 2023 खिताब जीत लिया। सूरज करकेरा की तारीफ करनी होग कि निर्धारित समय में दो बेहतरीन बचाव किए। मनदीप मोर की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिए शूटआउट में मनिंदर सिंह और गुरजोत ने एक-एक गोल किया।पाकिस्तान के लियाकत अरशद और मुहम्मद मुतर्जा के गोल के प्रयास को भारत के गोलरक्षक सूरज करकेरा ने रोक कर बेकार कर दिया। भारत ने पाकिस्तान से फाइनल जीत कर उससे इलीट पूल मैच की 4-5 से हार का हिसाब चुकाया। भारत और पाकिस्तान ने फाइनल में स्थान बनाने के साथ इसमें खेलने उतरने से पहले एफआईएच 2024 पुरुष हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। सेमीफाइनल में भारत ने मलयेशिया को 10-4 से तथा पाकिस्तान ने ओमान को 7-5 से हराया।

पाकिस्तान ने फाइनल में भारत के खिलाफ आक्रामक अंदाज में आगाज किया। अब्दुल रहमान ने पांचवें मिनट में गोल कर पाकिस्तान का खाता खोला। जुगराज सिंह ने दो मिनट बाद और मनिंदर सिंह ने तीन बाद मैदानी गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। अब्दुल राणा ने 13 वें तथा जिकिरिया हयात ने अगले मिनट गोल कर पाकिस्तान को 3-2 से आगे कर दिया। अरशद लियाकत ने दूसरे हाफ के चौथे मिनट में गोल जब पाकिस्तान की बढ़त 4-2 कर दी तो तब फाइनल भारत की पहुंच से खिसकता लगा। उपकप्तान मोहम्मद रहील ने 19 वें और फिर खेल खत्म होने से चार मिनट पहले गोल कर भारत को चार-चार की बराबरी दिला दी और निर्धारित समय की समाप्ति पर स्कोर यह रहने से फाइनल शूटआउट में खिंच गया। भारत ने शूटआउट 2-0 से जीत कर खिताब अपने नाम किया।

उपकप्तान मोहम्मद रहील के हैट्रिक सहित चार तथा मनिंदर सिंह, पवन राजभर, सुखविंदर सिंह, डिप्सन टिर्र्की , जुगराज सिंह और गुरजोत सिंह के एक -एक गोल की बदौलत भारत ने मलयेशिया को पहले सेमीफाइनल में भी शनिवार को 10-4 से शिकस्त दी। मलयेशिया के लिए कप्तान अकीमुल्लाह ने दो तथा अबू इस्माइल व मुहम्मद दिन ने एक-एक गोल किया। भारत ने मलयेशिया को इलीट पूल मैच में ७-५ से हराया।

हॉकी इंडिया ने खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के हर सदस्य को दो-दो लाख रुपये तथा सपोर्ट स्टाफ के हर सदस्य को एक-एक रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन दिलीप टिर्की ने भारतीय टीम को हॉकी 5 एशिया कप में स्वर्ण जीत सीधे एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 5 ओमान के लिए क्वॉलिफाई करने पर बधाई देते हुए कहा, ‘हमारी भारतीय टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। हमारी महीनों की मेहनत रंग लाई। मैं अपनी भारतीय टीम से अब एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 5 ओमान 2024 में भी यही बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखने की आस करता हूं।’