इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने उत्तर पूर्वी रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान 2.61 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है।
सीबीआई के अनुसार शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक के सी जोशी को गिरफ्तार किया गया है।
एक शिकायत के आधार पर प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक के सी जोशी (आईआरएसएस: 1988), एनईआर, गोरखपुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया, जिसमें जेम पोर्टल पर शिकायतकर्ता की फर्म का पंजीकरण रद्द न करने के एवज में 7 लाख रुपए की रिश्वत की माँग का आरोप है।
शिकायतकर्ता की कंपनी रेलवे को वार्षिक अनुबंध के आधार पर अस्सी हजार रुपए प्रति ट्रक प्रति माह के हिसाब से सप्लाई कर रही थी।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए आरोपी के सी जोशी को पकड़ा।
सीबीआई ने गोरखपुर एवं नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित आरोपी के कार्यालयी व आवासीय परिसरों की तलाशी ली, जिसमें 2.61 करोड़ रुपए की नकद धनराशि एवं आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपी को लखनऊ की सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।