अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम में

  • कप्तान रोहित, हार्दिक, विराट व कुलदीप को शुरू के दो वन डे के लिए आराम
  • केएल राहुल शुरू के दो वन डे में कप्तान, रवींद्र जडेजा उपकप्तान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में तीन वन डे  मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए टीम में चुना है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के दो वन डे मैचों के लिए 15 तथा तीसरे और आखिरी वन डे 17 सदस्यीय टीम चुनी है। भारत ने ऑस्टे्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे क्रिकेट मैचों की शुरू के दो मैचों के लिए तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली , उपकप्तान हार्दिक पांडया और तुरुप के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को आराम दिया है। चोट के बाद फिट होकर एशिया कप में कामयाब वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के शुरू के दो वन ढे मैचों में भारत के कप्तान तथा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उपकप्तान होंगे। भारत ने रोहित और विराट की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को तथा फिलहाल चोट के कारण बाहर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह शुरू के दो वन डे में दो ऑफ स्पिन ऑलराउंडरों -रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है। अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन डे के लिए भारतीय टीम में शमिल जरूर किया गया है लेकिन वह फिट होने पर खेलेंगे। भारत ने तीसरे वन डे के लिए वन डे विश्व कप के लिए चुनी गई टीम के साथ अश्विन और सुंदर को भी टीम में जोड़ा है।मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम पहला वन डे मोहाली (22 सितंबर), दूसरा 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा और आखिरी वन डे अंतर्राष्टï्रीय ैच27 सितंबर को राजकोट में खेलेगी।

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के दो वन डे मैचों के लिए क्रिकेट टीम :
केएल राहुल(कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्य कुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकपतान), शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन डे के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(कप्तान), इशान किशन, सूर्य कुमार यादव, रवींद्र जडेजा , शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांडया , विराट कोहली,कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (बशर्ते फिट हों) रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

अश्विन ने भारत के लिए अंतिम वन डे मैच करीब डेढ़ बरस पहले खेला था। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर के साथ शामिल करने का मकसद है यदि अक्षर पटेल वन एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी चोट के डे विश्व कप के लिए समय से फिट न हो पाए तो उसके पास ये दो विकल्प के रूप में उपलब्ध रहे। अश्विन पिछले कुछ हफ्तों से स्पिन सलाहकार सैराज बाहुतुले के साथ ट्रेनिंग करने के साथ एनसीए बेंगलुरू में फिजिकल कंडीशनिंग में जुटे थे।

भारत के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने कहा। ‘हमें उम्मीद है कि अक्षर पटेल फिट हो जाएंगे। वाशिंगटन सुंदर एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले थे। अश्विन खासे अनुभवी है और यदि वन डे विश्व कप में जरूरत पड़ी तो हमारे पास अश्विन और सुंदर के रूप में बढिय़ा विकल्प रहे।’

वहीं अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की बाबत भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज के लिए मैच खेलने का वक्त और मैदान पर वक्त बिताना कोई बड़ा मसला नहीं है। हमने इसीलिए सोचा यदि अश्विन के रूप में हमारे पास विकल्प है तो हमें उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए। उनका अनुभव हमारे लिए बेशकीमती साबित होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज में उन्हें मौका देने हमें यह समझने का मौका मिलेगा कि वह कहां खड़े हैं और शारीरिक रूप से वह कितने तैयार हैं। ऐसा नहीं है कि अश्विन बीते बरस से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं हां वह भारत के लिए वन डे क्रिकेट जरूर बीते काफी समय से नहीं खेले हैं लेकिन हाल ही में वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेले थे और यदि मैं गलत नहीं हूं तो वह टीएनपीएल में खेले। कोई तुलना नहीं है वह कुछ क्रिकेट जरूर खेले है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हें यह जानने का मौका देंगे कि अश्विन इस समय कहां खड़े हैं।’

वहीं मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमें चुनने की बाबत तर्क यह था कि वह एशिया कप के बाद और अपने घर में वन डे विश्व कप से पहले सीनियर खिलाडिय़ों को जेहनी तौर पर कुछ आराम देना चाहते थे।