चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल की तरह अन्य बाजारों के भी शाॅपिंग फेस्टिवल होंगे आयोजित

  • फुटवियर,फर्नीचर,टैक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, रेडीमेड गारमेण्ट आदि सेक्टरों के शाॅपिंग फेस्टिवल भी होंगे आयोजित
  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल के दौरान सीटीआई को दी सलाह
  • जल्दी ही पूरा रोडमैप बनाकर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेगा सीटीआई

रविवर दिल्ली नेटवर्क

दिल्ली : रंगपुरी में आयोजित चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चांदनी चौक फेस्टिवल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए और उन्होंने चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल को सफल और शानदार करार दिया।

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने सलाह दी कि चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर अन्य बाजारों और सेक्टर पर आधारित फेस्टिवल भी किए जा सकते हैं जहां पर खरीददार और बेचने वाले एक साथ मिलें‌, इसके लिए दिल्ली सरकार हरसंभव मदद करेगी।

CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि कार्यक्रम में फुटवियर, फर्नीचर, टैक्सटाइल , ऑटोमोबाइल , रेडीमेड गारमेण्ट आदि सेक्टरों से जुड़े हुए लाजपत नगर, गांधी नगर, कमला नगर, कीर्तिनगर, सरोजिनी नगर, खारी बावली, सदर बाजार, राजौरी गार्डन, तिलक नगर आदि बाजारों के व्यापारी भी शामिल हुए थे जिन्होंने अपने अपने बाजारों और सेक्टरों से जुड़े शाॅपिंग फेस्टिवल आयोजित किए जाने को लेकर सीटीआई से संपर्क किया ।

इसके लिए अब सीटीआई ने निर्णय लिया है कि सेक्टर वाइज जैसे फर्नीचर, टॉय, स्टील एंड टूल्स, ऑटोमोबाइल, टैक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकअप एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जूलरी, फुटवियर आदि फेस्टिवल भी आयोजित किए जाएंगे ।

इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार करके सीटीआई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेगा।

सीटीआई द्वारा आयोजित चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल में दिनभर मेला लगा रहा, स्टॉल्स पर अच्छा फुटफॉल रहा।

दिनभर चले फेस्टिवल में दिल्ली-एनसीआर के 3000 से ज्यादा खरीददार पहुंचे। चांदनी चौक के मशहूर कपड़े, लहंगे, सूट, साड़ी, जूलरी, मोहब्बत का शरबत, छोले भटूरे, टिक्की, भल्ले, गोल-गप्पों का लुत्फ उठाया। सफल फेस्टिवल से CTI मेंबर्स उत्साहित हैं। ऐसे फेस्ट के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम पूरा सहयोग देने को तैयार है। इससे दिल्ली के बाजार में कारोबार बढ़ेगा। व्यापारी और निर्माता को अपना प्रोडक्ट्स दिखाने के अच्छे अवसर मिलेंगे।