- वन डे विश्व कप से पहले भारत -ऑस्ट्रेलिया के सभी विकल्पों का आजमाने का मौका
- भारत को चोट से बाहर अक्षर पटेल , ऑस्ट्रेलिया को हेड की कमी अखरेगी
- सूर्य और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर रहेंगी भारत की निगाहें
- भारत एशिया कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुलंद हौसले से उतरेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर के लिए मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में तीन वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज करीब एक पखवाड़े के भीतर शुरू हो रहे आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का आखिरी मौका है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच में हाथ में चोट के चलते फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के दो वन डे से बाहर बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाहर होने से ही अश्विन और सुंदर को वन डे विश्व कप में खेलने की उम्मीद जगी है। भारत यदि अश्विन और सुंदर दोनों को ही शुक्रवार को मोहाली में सीरीज के पहले और और फिर 24 सितंबर को इंदौर में दूसरे वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सपाट पिचों पर मौका देता है यह इन दोनों के लिए अग्नि परीक्षा साबित होने वाला है। यह वन डे सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए वन डे विश्व कप से पहले अपने सभी विकल्पों को आजमाने का आखिरी मौका है।
भारत को इस वन डे सीरीज में फिलहाल चोट से उबरने में जुटे ऑलराउंडर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलिया को हाथ में फ्रैक्चर के कारण वन डे विश्व कप से बाहर विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविज हेड की कमी अखरेगी। दरअसल ऑलराउंडर अक्षर पटेल भारत के बल्लेबाजी में आठवें नंबर पर बड़ा विकल्प देते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की धरती पर वन डे विश्व कप से पहले यह तीन वन डे मैचों की सीरीज अपने सभी विकल्पों को आखिरी मौका है। भारत की टीम हाल ही में श्रीलंका को उसके घर एशिया कप फाइनल सहित अपने पिछले पांच मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी और इससे उसके हौसले बेशक बुलंद होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका से उसके घर में शुरू के दो वन डे मैच जीतने के बाद आखिर के लगातार तीन मैच हार कर सीरीज 2-3 से हार कर भारत पहुंची है।
शुरू के दोनों वन डे में नियमित कप्तान रोहित को आराम देने और चोट के बाद शतक के साथ एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अहम सुपर 4 मैच में वापसी करने वाले केएल राहुल को कप्तान और उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज खुद को वन डे विश्व कप से पहले जेहनी तौर पर बेहतर ढंग से तैयार करने में मददगार होगी। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत अपने घर में इस साल मार्च में मेहमान ऑस्ट्रेलिया से तीन वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच पांच विकेट से जीतने के बावजूद 1-2 से हार गया और तब सूर्य कुमार यादव लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे और वह इसकी कसक मिटाने को बेताब होंगे। वहीं भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श तीन वन डे मैचों की सीरीज में दो अद्र्धशतक सहित सबसे ज्यादा 194 रन बनाकर मैन ऑफ दÓ सीरीज रहे थे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को शुरू के दो वन डे में आराम दिए जाने के कारण ं शुक्रवार को मोहाली में श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव को भारत की एकादश में मौका मिलने की संभावना है। भारत की शुरू के दोनों वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों में कप्तानी करने जा रहे कप्तान केएल राहुल और टीम प्रबंधन को यह बात जेहन में रखनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अंतिम बार मोहाली में 2019 में उसके खिलाफ वन डे में खेली थी तो उसने 359 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज की थी। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस वन डे सीरीज में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ व मरनस लबुशन पर निर्भर रहने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया स्मिथ और लबुशेन को एक साथ एकादश में शामिल करने का रास्ता किस तरह तलाशता है।
ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाज स्टार्क पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं है और ऐसे में तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन अथवा भारतीय मूल के ऑलराउंडर तनवीर सांगा में से किसी को एकादश में शामिल कर सकता है। कैमरून ग्रीन और मरकस स्टोइनस अनुभवी कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ बतौर तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को पर्याप्त विकल्प देंगे। ये सभी तेज गेंदबाज लेग जम्पा के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजों का इम्तिहान लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर टीम में लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से ट्रेविज हेड के चोट से बाहर होने लेकिन नियमित कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल का भारत के खिलाफ पहले वन डे से पहले फिट होना जरूर सुखद है। बस भारत के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया यह जरूर देखना चाहेगा कि ये तीनों धुरंधर कितने मैच फिट है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के शुरू में भी वन डे क्रिकेट सीरीज खेली थी। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज वन डे विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज होगी और इसमें वह भी अब जो भी बाकी थोड़े बहुत प्रयोग करना चाहता है जरूर करेगा। भारत के लिए यह वन डे सीरीज इसलिए अहम है क्योंकि वह अपने घर में वन डे विश्व कप में अपने अभियान का आगाज चेन्नै में आठ अक्टूबर को मैच से करेगा। भारत बतौर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, वन डे में अब तक पैर जमाने में नाकाम सूर्य कुमार यादव तथा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वन डे विश्व कप के लिए टीम में होने से पहले जरूर आजमाना चाहेगा। यह दिलचस्प होगा कि क्या भारत जसप्रीत बुमराह और अब फिर से आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन चुके मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर रख कर शमी को भी वन डे विश्व कप के लिए मैच फिट रखने का दांव खेलेगा। भारत वन डे विश्व कप के लिए रिजर्व तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी को दोनों को आजमाने के मकसद से एशिया कप में अपनी फिटनेस साबित कर चुके बुमराह और सिराज, दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वन डे मैचों के लिए बाहर रखने की बाबत सोच सकता है।
ऑस्ट्रेलिया वन डे विश्व कप के मद्देनजर अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठï एकादश की खोज में जुटा है। वहीं भारत की वन डे विश्व कप के लिए अंतिम एकादश लगभग तय है। भारत के नजरिए से चोट के बाद वापसी करने वाले केएल राहुल का एशिया कप में रंग मे आना और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का पूरी लय में होना सुखद है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुरू के दो वन डे से बाहर रहने के बावजूद बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को रणनीति के तहत ही बाहर रखा है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उन्हें भांप न सकें।
मैच का समय : दोपहर डेढ़ बजे से