शुभमन और श्रेयस के तेज शतकों से भारत ने दूसरा वन डे भी जीत सीरीज जीती

  • अश्विन व जडेजा ने तीन तीन विकेट से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली LX भारत के लिए आईसीसी वन डे विश्व कप से ठीक पहले अपना 46 वां वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच खेलते हुए श्रेयस अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम के मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड का लाभ उठा रविवार को सीरीज के दूसरे वन डे अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच में चोट के बाद वापसी पर शतक जड़ रंग में लौटना तथा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मिले मौके का पूरा लाभ उठाकर बारिश के बाद खेल शुरू होने पर तीन विकेट चटका बेहद सुखद सुखद रहा।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (104 रन, 97 गेंद, छह चौके, चार छक्के) और श्रेयस अय्यर (105 रन, 90 गेंद, 11 चौके और तीन छक्के) के शानदार शतकों, सूर्य कुमार यादव की 32 गेंदों पर नॉटआउट 72 रन की तूफानी पारी तथा रविचंद्रन के बारिश के बाद फिर खेल शुरू होने पर चटकाए तीन विकेट की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में दूसरे वन अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 99 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त के साथ जीत कर आईसीसी वन डे रैंकिंग में सहित क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से यह वन डे सीरीज एक मैच के बाकी रहने 2-0 से अपने नाम करने के साथ उससे मार्च तीन वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज में मिली 1-2 से हार का हिसाब चुकता कर दिया।

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की दूसरे विकेट की 163 गेंद में 200 रन भागीदारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर दुनिया की नंबर एक टीम भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन का पहाड़ का स्कोर खड़ा किया। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे में यह सबसे बड़ा स्कोर है। भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान केएल राहुल (52 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने इशान किशन के साथ चौथे विकेट के लिए 59 तथा विस्फोटक सूर्य कुमार यादव (नॉटआउट 72 रन, 27 गेंद, छह छक्के , छह चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी ने ं अहम भूमिका अदा की।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 400 रन का लक्ष्य मिला लेकिन भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण ने अपने पहले ही ओवर में मैथ्यू शॉर्ट (9)को बाउंड्री पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों और कप्तान स्टीव स्मिथ (0) को पहले स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच करा उसका स्कोर दो विकेट पर 9 रन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जब 9 ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे तब बारिश आ गई। बारिश के बाद खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए डकवर्थ लुइस के आधार पर 33 ओवरों में 317 रन बनाने का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (53 रन, 39 गेंद, एक छक्का) और निचले क्रम में स्यां एबट (54 रन, 36 गेंद, पांच छक्के , चार चौके) के अद्र्धशतकों के बावजूद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/41) और लेफट आर्म सिपनर रवींद्र जडेजा (3/42) ने स्पिन का जाल बुनते हुए 28.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 217 रन पर समेट भारत को दूसरा वन अंतर्राष्टï्रीय मैच जिताने के साथ सीरीज भी जिता दी। बारिश के बाद खेल फिर शुरू होने पर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विनने सबसे पहले मरनस लबुशन (27 रन, 31 गेंद, चार चौके) को बोल्ड किया जबकि डेविड वॉर्नर और जोश इंग्लिश(6) उनकी गेंद को स्विप करने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का सकोर 14.5 ओवर पांच विकेट पर 101 रन हो गया। जडेजा ने अलेक्स कैरी (14 रन, 12 गेंद, 2 चौके) को बोल्ड किया। कैमरून ग्रीन(19 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को इशान किशन ने रनआउट किया जबकि जडेजा ने एडम जम्पा (5) को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट चटका जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21ओवर में 8 विकेट 140 कर दिया तब उसकी हार निश्चित दिखाई देने लगी। स्यां एबट और जोश हेजलवुड (23 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) को खुलकर खेलते हुए नौवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े लेकिन शमी ने हेजलवुड को यॉर्कर पर बोल्ड कर इस भागीदारी को तोड़ा और जडेजा ने स्यां एबट को बोल्ड को ऑस्ट्रेलिया की पारी 217 रन पर समेट भारत को जीत दिला दी।

इससे पहले आखिर के ओवर में भारत के सूर्य कुमार ने कैमरून यादव के एक ओवर में चार छक्के जड़े। भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा नौ छक्के ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाज कैमरून ग्रीन(2/103) की गेंदों पर जड़े। ग्रीन ने शुभमन गिल को विकेटकीपर अलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया और भारत के कप्तान केएल राहुल को बोल्ड किया। जोश हेजलवुड (1/62) ने ऋतुराज गायकवाड़(8) को स्यां एबट ने श्रेयस अय्यर को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराया। लेग स्पिनर जम्पा ने इशान किशन (31) को विकेटकीपर कैरी के हाथों विकेट चटकाया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्यां एबट ने श्रेयस को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच करा उनकी शुभमन गिल की बड़ी भागीदारी को तोड़ा। शुभमन गिल ने पारी के 35 वें ओवर में तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन की गेंद को सीधे उड़ाने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और विकेटकीपर अलेक्स कैरी ने लंबी दौड़ लगा कैप लपक उनकी शानदार पारी का अंत किया। भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ के लिए अपनी ससुराल में आईसीसी वन डे विश्व कप से पहले अपने शागिर्दो-शुभमन और श्रेयस के शतक ों से जरूर बेहद खुश होंगे।

पिछले मैच में शुभमन गिल के साथ मोहाली में 142 रन की भागीदारी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (8) का विकेट भारत ने मात्र 16 रन पर इंदौर में पारी के चौथे ओवर में तब खो दिया जब वह ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कट करने के फेर में विकेटकीपर अलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। शुभमन का साथ देने तब पहले सीरीज के पहले वन डे में सस्ते में रनआउट होने वाले श्रेयस अय्यर उतरे। भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ की निगाहें इस मैच में खासतौर पर श्रेयस पर थी और वह बढिय़ा पारी खेल कर उनकी कसौटी पर खरे उतरे। श्रेयस ने शानदार रंग में चल रहे शुभमन गिल की संगत में खुलकर स्ट्रोक खेल तेजी से स्कोर को आगे बढ़ाया। श्रेयस ने लेग स्पिनर एडम जम्पा के सातवें ओवर में उनकी गेंद को सीधे खेल कर एक रन लेकर 86 गेंद खेल कर तीन छक्कों और दस चौकों की मदद से अपने वन डे अंतर्राष्टï्रीय करियर का तीसरा शतक भारत की पारी के 30 वें ओवर में पूरा किया। श्रेयस शतक पूरे के बाद अगले ओवर में तेज गेंदबाज स्यां एबट की धीमी गेंद को ड्राइव करने के फेर में उन्हें ही कैच थमा बैठे मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया लेकिन तीसरे अंपायर ने फैसला पलट दिया। अगली गेंद पर श्रेयस(105 रन,90 गेंद, तीन छक्के ,11 चौके) ने चौका जड़ा लेकिन इस ओवर की पांचवीं गेंद को उड़ाने के फेर में डीप मिडविकेट पर मैथ्यू शॉर्ट को कैच थमा बैठे। श्रेयस अय्यर ने आउट होने से पहले दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 200 रन की भागीदारी कर भारत के विशाल स्कोर की नींव रख दी थी। शुभमन गिल ने 92 गेंद खेल कर स्यां एबट की गेंद पर एक रन ले चार छक्कों और छह चौकों की मदद से अपना 20 वां अंतर्राष्टï्रीय वन डे मैच खेलते हुएाशतक पूरा किया। शुभमन का यह वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों में छठा और इस साल पांचवां और इस मैदान पर लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच में बड़ा शतक जड़ा था। शुभमन ने अपना शतक पूरा करने के बाद अपने खास अंदाज में अपना हेलमेट उतार कर सिर झुका कर अपने चिर परिचित अंदाज में दर्शकों का अभिवादन पूरा किया। शुभमन ने अपना शतक भारत की पारी 33 वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरा किया। बाएं हाथ के इशान किशन (31 रन, 18 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ) ने लेग स्पिनर एडम जम्पा की गेंद को उड़ाने के प्रयास में विकेटकीपर अलेक्स कैरी के हाथों लपके जाने से पहले लगभग पांच ओवर में 59 रन की तेज भागीदारी कर भारत के स्कोर को302 रन तक पहुंचा दिया था।