चयनित खिलाड़ियों को धनराशि उपलब्ध कराएं

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : आज देहरादून में युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के सम्बन्ध समस्त जनपदों के जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली।

बैठक में खेल विभाग के अन्तर्गत संचालित मा. मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना व मा. मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के सम्बन्ध में सभी जनपदों से योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।

सभी को निर्देश दिए कि जिन जनपदों में खिलाड़ियों का चयन हो चुका है उन्हें तत्काल धनराशि उपलब्ध करा दी जाए एवं प्रदान की गई धनराशि से खिलाड़ियों द्वारा क्या उपयोग किया जा रहा है के सम्बन्ध में सभी जिला क्रीड़ाधिकारी स्वयं अनुश्रवण करेंगे एवं जिन जनपदों में अभी तक उक्त योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है वह जनपद 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से खिलाड़ियों का चयन करा लें।

साथ ही निर्देश दिए कि जिन जनपदों में छात्रावासों में कोच नहीं है उनमें नए शासनादेश के अनुसार आउटसोर्स के माध्यम से कोचों की नियुक्ति की जाए।

बैठक में निदेशक जितेन्द्र सोनकर, अपर निदेशक आर सी डिमरी, संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट, अजय कुमार अग्रवाल, उपनिदेशक युवा कल्याण श्री शक्ति सिंह, प्रधानाचार्य राजेश ममगाई एवं जनपद देहरादून के जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी एवं जिला क्रीड़ाधिकारी उपस्थित रहे।