सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के हैट्रिक सहित चार, स्ट्राइकर मनदीप सिंह की लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक, अभिषेक और वरुण कुमार के दो-दो गोल की बदौलत दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत ने सिंगापुर के खिलाफ हांगजू(चीन) एशियाई खेलों की हॉकी स्पद्र्धा में गोल की बारिश करते हुए मंगलवार को पूल ए के मैच में 16-1 से लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। विजेता भारत के लिए ललित उपाध्याय, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह और विवेक सागर प्रसाद ने भी एक एक गोल किया। पराजित सिंगापुर के लिए एकमात्र गोल चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में जाकी जुल्कारनैन ने एक-एक गोल किया। भारत ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था। भारत के लिए अब ‘अभ्यासÓ खत्म और बृहस्पतिवार को अगले मैच में मौजूदा चैंपियन जापान, शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और सोमवार को पूल ए में अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैचों में असल इम्तिहान होगा। जापान ने पहले मैच में बांग्लादेश को 7-2 से हराने के बाद उज्बेकिस्तान को मंगलवार को 10-1 से हराया।
भारत के लिए उसके अनुभवी स्ट्राइकर मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंट सिंह, अभिषेक परस्पर तालमेल वाले खेल और कलाकारी तथा मध्यपंक्ति में अनुभवी मनप्रीत सिंह, उपकप्तान हार्दिक सिंह व विवेक सागर ने चतुर खेल खेल दिखाकर बराबर आगे साथी स्ट्राइकरों के लिए गेंद बढ़ा कर सिंगापुर के गोल पर पर शुरू से ऐसा दबाव बनाया कि उसकी पूरी टीम अपने किले की चौकसी करती नजर आई। भारत को मैच में 21 पेनल्टी कॉर्नर मिले और इनमें से चार को उसके कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह , दो को ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार तथा स्ट्राइकर मनदीप सिंह और मनप्रीत सिंह ने एक -एक को इनडायरेक्टर गोल में बदला। सिंगापुर की टीम ने पहले क्वॉर्टर में भारत को मात्र एक ही गोल करने दिया और आधा दर्जन पेनल्टी कार्नर बजाए। सिंगापुर ने गोलरक्षक गुंगन सदारन सहित अपने सभी खिलाड़ी भारत के हमलों को रोकने के लिए अपने किले की चौकसी पर लगा दिए। सिंगापुर की रक्षापंक्ति में खासतौर पर आकाश और गोलरक्षक सदारन की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने भारत को पहले दोनों क्वॉर्टर में मिले नौ पेनल्टी कॉर्नर पर केवल सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह गोल करने दिया।
गुरजंट के बाएं से बढिय़ा पास पर मैच के 12 वें मिनट में मनदीप सिंह पहले क्वॉर्टर के आखिर में गोल कर भारत का खाता खोला। भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में अपनी रणनीति बदली और इसमें पांच गोल किए और इनमें से दो पेनल्टी कॉर्नर पर किए। अनुभवी ललित उपाध्याय ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में सुखजीत सिंह के डी के भीतर पास पर बहुत चतुराई से गेंद को गोल में भारत की बढ़त 2-0 कर दी। मनदीप सिंह के डी के भीतर मिले बढिय़ा पास पर गुरजंट ने मैच के 22 वें मिनट तेज वॉली जमा गोल कर भारत की बढ़त 3-0 और सुमित के डी के भीतर तेज शॉट पर अगले ही मिनट विवेक सागर प्रसाद ने गेंद को गोल कर उसे 4-0 से आगे कर दिया। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अंतत:सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर बढिय़ा ड्रैग फ्लिक से 24 वें मिनट इन एशियाई खेलों में अपना पहला गोल कर और दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने के ठीक पहले अभिषेक ने रेफरल ले भारत को मैच का दसवां पेनल्टी कॉर्नर दिलाया और इस पर अमित रोहिदास ने सीधा शॉट न ले बाएं खड़े मनदीप सिंह की ओर सरकाई और उन्होंने तेजी से गेंद के फ्लिक कर मैच का अपना दूसरा गोल कर टीम को 6-0 से आगे कर दिया।
भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में आक्रामक तेवर अपनाए खासौतर पर नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक और गुरजंट की तारीफ करनी होगी किए उन्होंने टीम को बराबर पेनल्टी कॉर्नर दिलाए। कप्तान जर्मनप्रीत सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट 13 वें पेनल्टी कॉर्नर पर तेज फ्लिक किया लेकिन डी में खड़े मनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 7-0 से आगे किया और अगले ही मिनट में सुखजीत सिंह के डी के भीतर तेज फ्लिक पर शमशेर ने तेज वॉली जमा भारत को 8-0 से आगे कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अगले पांच मिनट में 15 वें 16 और 18 वें पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से लगातार तीन और मैच में अपना चौथा गोल करभारत को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने तक 11-0 से आगे कर दिया। मनदीप ने सुखजीत के पास पर मैच का अपना चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के छठे मिनट में मैच तीसरा गोल कर अपनी हैटट्रिक पूरी कर स्कोर 12-0 कर दिया। अभिषेक ने अगले दो मिनट के भीतर लगातार दो बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत की बढ़त 14-0 की बढ़त कर दी। सिंगापुर के जुलकारनैन ने अगले ही मिनट अचानक जवाबी हमला बोल जोरदार वॉली जमा भारत के गोलरक्षक कृष्ण पाठक को हरा स्कोर 1-14 कर दी। वरुण कुमार ने 55 वें मिनट में लगतार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल भारत को 16-1 से मैच जिता दिया।