संगीता की हैट्रिक व नवनीत कौर के दो गोल से भारतीय महिला हॉकी का सिंगापुर पर बड़ी जीत के साथ आगाज

  • भारत ने छह मैदानी गोल किए और छह गोल पेनल्टी कॉर्नर किए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान स्ट्राइकर संगीता कुमारी की हैट्रिक तथा आक्रामक मिडफील्डर नवनीत कौर के दो गोल की बदौलत दुनिया में सातवें नंबर पर काबिज भारत की महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर का हांगजू (चीन) एशियाई खेलों में बृहस्पतिवार को पूल ए में तेज गर्मी में खेले मैच में अपने सभी प्रयोग करते हुए 13-0 से जोरदार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। संगीता (23 वें, 47 वें और 56 वें मिनट) ने दो मैदानी गोल किए जबकि एक गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। वहीं नवनीत (14 वें मिनट, एक मैदानी और एक पेनल्टी कॉर्नर पर)दागा। संगीता और नवनीत सहित भारत की महिला हॉकी के लिए दस अलग-अलग खिलाडिय़ों का -उदिता(छठे मिनट), सुशीला चानू (8 वें मिनट), दीप ग्रेस एक्का(17वें मिनट), नेहा गोयल (19वें मिनट), सलीमा टेटे(35 वें मिनट) मोनिका(52 वें मिनट) और वंदना कटारिया(56 वें) एक-एक गोल करना बेहद सुखद रहा है। भारत ने छह मैदानी गोल किए और छह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए जबकि सुशीला चानू ने पेनल्टी स्ट्रोक पर किया। भारत ने तूफानी अंदाज में आगाज कर पहले ही क्वॉर्टर में 5-0 की बढ़त ले ली थी और दूसरे क्वॉर्टर में तीन और गोल कर हाफ टाइम तक 8-0 की बढ़त ले ली थी।

सिंगापुर ने तीसरे क्वॉर्टर में गोलरक्षक सहित अपनी सभी 11 खिलाड़ी भारत के हमलों को रोकने के लिए लगा दी। तीसरे क्वॉर्टर में भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए अकेली सलीमा टेटे ही एक मैदानी गोल कर पाई। भारत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में चार मैदानी गोल कर मैच 13-0 से जीत लिया। भारत की चीफ कोच ने खिलाडिय़ों को तेज उमस और गर्मी में अगले मैचों के लिए अपनी ताकत बचाए रखने के मकसद से बहुत समझदारी से अपनी खिलाडिय़ों का इस्तेमाल किया और अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया को आखिरी क्वॉर्टर में उतारी कर अपनी नौजवान स्ट्राइकरों दीपिका, संगीता को ललरेमसियामी के मिल कर आगे बढ़ कर सिंगापुर के गोल पर हमलों की रणनीति अपनाई। अपनी ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के बाहर रहने पर भारत की चीफ कोच शॉपमैन की इनडायरेक्ट गोल करने के लिए नेहा गोयल, मोनिका, नवनीत और उदिता को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका देना बहुत कारगर रहा।

मोनिका , अनुभवी वंदना कटारिया, ललरेमसियामी, संगीता कुमारी और दीपिका जैसी भारत की स्ट्राइकरों ने परस्पर तालमेल से खेलते हुए से खेलते हुए हांगजू (चीन) में सिंगापुर के खिलाफ एशियाई खेलों में महिला हॉकी के पूल में ऐसा दबाव बनाया कि उसके किले को बिखेरते देर नहीं लगी। भारत की अग्रिम पंक्ति ने अपनी मध्यपंक्ति में सलीमा टेटे, नवजोत कौर और नेहा गोयल द्वारा नेे शुरू के दो क्वॉर्टर में खासतौर पर पेनल्टी कॉर्नर बनाए और शुरू के दो क्वॉर्टर में छह को गोल मे बदला ही एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर और एक मैदानी गोल किया। मोनिा को भारत की चीफ कोच यांकी शॉपमैन ने डिफेसिंव मिडफील्डर को सेंटर फॉरवर्ड के रूप में खिलाकर सभी को चौंका दिया।