हम मलयेशिया और द. कोरिया के खिलाफ अगले मैचों के लिए तैयार: सविता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के जीत से आगाज करने के बाद कप्तान सविता ने कहा, ‘बेेशक एशियाई खेल जैसे बड़े मंच पर सिंगापुर के खिलाफ जीत से आगाज बहुत अच्छा लगा। हमारे लिए इन खेलों में अपने पहले मैच सिंगापुर के खिलाफ पहला क्वॉर्टर बहुत अच्छा रहा क्योंकि किसी भी बड़े मंच पर पहले मैच में जल्दी गोल पहला गोल करना बहुत अच्छा होता है। हमने जेहनी सोच पर हमने बहुत मेहनत की । एशियाई खेल हमारे लिए बेहद अहम है और इसमें हम मैच दर मैच अच्छा प्रदर्शन को बेताब है। हमने जिस जोरदार जीत से आगाज किया उससे मैं बहुत खुश हूं। हमारी नौजवान खिलाड़ी संगीता कुमारी और वैष्णवी फाल्के ने पहली बार एशियाई खेलों में अपना पहला मैच बहुत विश्वास से खेला। मैं अपनी भारतीय टीम की इन दोनों जूनियर जुनुनी खिलाड़ी की मुरीद हूं।। शारीरिक भाषा बहुत सकारात्मक है। हमारी कोच ने हमारी टीम की हर खिलाड़ी को बराबर खुल कर अपना नैसर्गिक खेल खेलने को कहा है। हमें अपने अगले मैचों में मलयेशिया और दक्षिण कोरिया से भिड़ऩे के लिए जेहनी तौर पर तैयार हैं। हम प्रतिद्वंद्वी टीम के खेल की बाबत ज्यादा सोचने के बजाय इस पर बराबर ध्यान लगाते हैं कि हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। हमारी पहली कोशिश पूल में शीर्ष रहने की होगी। मेरी साथी गोलरक्षक बिच्छू देवी खरीबम नौजवान हैं लेकिन विश्वास से भरी हैं।रजनी के साथ मेरी यात्रा लंबी रही। बिच्छू देवी 2019 से मेरे साथ शिविर में है उसका भविष्य बहुत अच्छा है। पिछले तीन दिनों में हांगजू में मौसम बहुत उमस वाला रहा है। बेंगलुरू में शिविर में जिस मौसम में अभ्यास किया उसका हमें यहां हांगजू एशियाई खेलों में लाभ मिला है। हमारी सोच यही है कि हमें सकारात्मक खेलना है । हम रिकवरी पर ध्यान दे रहे है। सबको मालूम है में यहां क्यो है। हमारा मकसद एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत सीधे सीधे पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करना है और हमारी हर खिलाड़ी इससे वाकिफ है।’