भारतीय महिला हॉकी टीम की निगाहें मलयेशिया के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखने पर

  • मलयेशिया की कोशिश इस बार इतिहास बदलने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी गोलरक्षक सविता की अगुआई में भारत ने हांगजू(चीन)में एशियाई खेलों में पूल ए में अपना अभियान कमजोर सिंगापुर पर 13-0 से किया और अब उसकी निगाहें कहीं बेहतर मलयेशिया को भी शुक्रवार को हराकर उसके खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए उसके खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखने पर है। मलयेशिया ने हांगकांग को पहले मैच में 8-0 से हराया। दुनिया की सातवें नंबर की टीम भारत ने मलयेशिया की महिला टीम से अपने पिछले 17 में से 16 मैच जीते हैं और मात्र एक मैच ड्रॉ खेला है। भारतीय महिला हॉकी टीम जब अंतिम बार एशिया कप में मलयेशिया से 2022 में भिड़ी तो 9-0 से विजयी रही थी। भारत का मलयेशिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड उसे जीत का प्रबल दावेदार बताता है। वहीं मलयेशिया की कोशिश इस बार भारत के खिलाफ इतिहास को बदलने की होगी।

भारत को मलयेशिया के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना है तो उन्हें अपनी चीफ कोच यांकी शॉपमैन की रणनीति को मलयेशिया के खिलाफ भी मैदान पर उसी तरह अमला जामा पहनाना होगा जिस तरह कि सिंगापुर के खिलाफ मैच में पहनाया था। भारत की चीफ कोच शॉपमैन ने सिंगापुर के खिलाफ रक्षात्मक मिडफील्डर मोनिका को सेंटर फॉरवर्ड के रूप में आजमाया करने साथ नियमित ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर की गैरमौजूदगी में नेहा गोयल, मोनिका और दीपग्रेस एक्का को पेनल्टी कॉर्नर पर तेज हिट से गोल करने को प्रेरित किया और इसमें ये सभी कामयाब भी रहीं।

सदाबहार अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया, ललरेमसियामी, संगीता कुमारी और दीपिका के लिए भारत की मध्यपंक्ति में अनुभवी नवनीत कौर, सलीमा टेटे, नेहा गोयल और निशा वारसी को मलयेशिया के खिलाफ बराबर आगे गेंद बढ़ानी होगी जिसके कि वे मैदानी गोल करने के साथ पेनल्टी कॉर्नर भी बना सकें। भारत के लिए मलयेशिया के खिलाफ मैच में किसी बेवजह प्रयोग और ढील की कतई गुंजाइश नहीं है। भारत के अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना है तो उसकी नौजवान स्ट्राइकर संगीता को अनुभवी वंदना और ललरेमसियामी के साथ मिलकर शुरू से मलयेशिया के खिलाफ मैदानी गोल करने के हर मुमकिन मौके को भुनाने की कोशिश करनी होगी। भारत की रक्षापंक्ति में दीप ग्रेस एक्का और मोनिका के साथ खुद कप्तान गोलरक्षक सविता को खासतौर पर मलयेशिया के लिए हांगकांग के खिलाफ मैच मे पेनल्टी कार्नर पर दो गोल करने वाली ड्रैग फ्लिकर फातिन शुक्री के खिलाफ पूरी मुस्तैदी दिखानी होगी।

हम अपनी जीत की लय जारी रखने को कृतसंकल्प : सविता
मलयेशिया के खिलाफ अहम मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान गोलरक्षक ने सविता ने कहा, ‘ हम सिंगापुर के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने और अपने बढिय़ा प्रदर्शन से रोमांचित हैं। पहले मैच में हमारी टीम की बड़ी जीत हमारी टीम की मेहनत और उसके एके का प्रमाण है। हर मैच एक नई चुनौती होता है। मलयेशिया की टीम एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है और हमारा ध्यान इसी पर है और हम अपनी जीत की लय को जारी रखने को कृतसंकल्प हैं।’

हम मलयेशिया को कम नहीं आंक सकते: दीप ग्रेस एक्का
भारत की उपकप्तान फुलबैक दीप ग्रेस एक्का ने कहा, ‘सिंगापुर के खिलाफ हमारा प्रदर्शन दमदार रहा लेकिन हम अब अपना ध्यान मलयेशिया के खिलाफ अगले मैच पर लगाने पर है। इस तरह के टूर्नामेंट में हर मैच एक अलग चुनौती होता है और हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। मलयेशिया की टीम अच्छी टक्कर देने वाली टीम है और उसे कम नहीं आंक सके है। मलयेशिया के खिलाफ हमारा अच्छा रिकॉर्ड जीत की गाररुंटी नहीं हैे। हमारा लक्ष्य अपनी रणनीति को अमली जामा पहना कर अपनी भारतीय टीम को जीत दिलाना है।’
शुक्रवार का मैच : भारत वि. मलयेशिया, शाम चार बजे से(भारतीय समयानुसार)।