बैंक ऑफ बड़ौदा कर रहा है ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 की मेजबानी

  • मौजूदा चैंपियन बैंक ऑफ बड़ौदा सहित 13 टीमें कर रही हैं शिरकत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन बैंक ऑफ बड़ौदा अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड के साथ मिलकर ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 की मेजबानी कर रहा है। बृहस्पतिवार को शुरू हुए इस टूर्नामेंट 4 अक्टूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 13 टीमें शिरकत करेंगी।इस साल इस टूर्नामेंट में इस शिरकत करने वाली 13 टीमें हैं: बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड(बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) , सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी), कोल इंडिया लिमिटेड(सीआईएल), इंपलायस प्रोविडेंट फंड कॉरपोरेशन (ईपीएफओ), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड(एमडीएसएल), नेेवेली लिगनाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी इंडिया लिमिटेड), ओरिएंटल इंश्योरेंस कॉरपोरशेन लिमिटेड(ओआईसी), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया(यूबीआई)। सभी मैच गुरुग्राम में इवेंचुएर्स स्पोटर्स ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

इस मौके पर भारत और दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा भी मौजूद थे।इस मौके पर बोलते हुए श्री राकेश शर्मा( जनरल मैनेजर, नई दिल्ली जोन, बैंक ऑफ बड़ौदा ) ने कहा, ‘बैंक ऑफ आफ बड़ौदा प्रतिष्ठित ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड के साथ मिलकर ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।’