पाक से छीने एक एफआईएच पुरुष ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर की मेजबानी अब ओमान करेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हॉकी संघ (एफआईएच) ने पाकिस्तान में हाल ही के सियासी हालात के मद्देनजर वहां एक पुरुष एफआईएच ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर की मेजबानी छीन ली थी। पहले पाकिस्तान में होने वाला यह एक एफआईएच पुरुष हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर अब ओमान में होगा। अब यह एक पुरुष ओलंपिक क्वॉलिफायर मस्कट(ओमान) में 15 से 24 जनवरी,2024 तक होगा। पेरिस 2024 हॉकी ओलंपिक टूर्नामेंट अगले साल 27 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा। एफआईएच ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। तीन अन्य एफआईएच ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर चीन (महिलाओं का 15 से 21 जनवरी, 2024) तथा स्पेन में (महिलाओं और पुरुषों का 13से 21 जनवरी तक ) होंगे। इन एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर से छह पुरुष और छह महिला हॉकी टीमें 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। ओलंपिक क्वॉलिफायर में शिरकत करने के लिए ओशनिया और यूरोप की टीमों का पहला ही पता लग चुका है।

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की पुरुष और महिला हॉकी टीमें पहले ही क्रमश: ओशनिया कप और यूरो हॉकी चैंपियनशिप जीत कर पहले 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं और फ्रांस को बतौर मेजबान ओलंपिक के लिए सीधे स्थान मिला है। हंगजू(चीन) में खेले जा रहे एशियाई खेलों, आगामी पैन अमेरिकी खेलों और अफ्रीकी खेलों से सीधे ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली तीन पुरुष और तीन महिला महिला हॉकी टीमों का फैसला होगा। इनके साथ एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर से टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगी।