भारत को पाक पर जीत के लिए तेेज हमलों के साथ करनी होगी किले की मजबूत चौकसी

  • पाक के खिलाफ भारत जरा सी भी ढील गवारा नहीं कर सकता
  • पाक के ड्रैग फ्लिकर अरबाज के फ्लिक को रशर रोहिदास व मनप्रीत को रोकना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मीठा पुर के तीन धुरंधरों में से दो स्ट्राइकर मनदीप सिंह और ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार के अब छह-छह तथा आक्रामक मिडफील्डर मनप्रीत सिंह के एक गोल की बदौलत भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 19 वें एशियाई खेलों में पूल ए के अपने शुरू के तीनों मैच जीते हैं और कुल 33 गोल किए हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी भारत की तरह तीनों मैच जीते हैं लेकिन उससे एक कम यानी कुल 32 कुल किए हैं। भारत अपने बेहतर गोल अंतर के आधार पर पूल ए में शीर्ष पर है। भारत ने 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर कांसा जीता था। भारत की कोशिश अब पाकिस्तान को भी शनिवार को हरा जीत के साथ ‘चौके’ के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने की होगी। पाकिस्तान ने एशियाई खेलों में अब तक भारत से 15 में आठ मैच जीते, चार हारे हैं जबकि तीन ड्रॉ रहे। भारत और पाकिस्तान 2013 से अब तक 24 बार भिड़े हैं और इनमें भारत 16 और पाािकस्तान मात्र पांच बार जीता है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। बेशक दुनिया की तीसरे नंबर की अनुभवी भारतीय टीम के सामने कप्तान उमर बुट्टा को छोड़ नौजवान शनिवार को पाकिस्तान टीम की नौजवान टीम होगी लेकिन वह उसके खिलाफ जरा सी भी ढील गवारा नहीं कर सकता है। भारत को पाक के खिलाफ जीत के लिए तेज हमलों के साथ किले की मजबूत चौकसी करनी होगी।

भारत के लिए कप्तान ड्रैग फ्लिकर वरुण और स्ट्राइकर मनदीप सिंह का आधा आधा दर्जन गोल कर, कप्तान हरमनप्रीत सिंह व अनुभवी स्ट्राइकर ललित उपाध्याय का अब तक इस बार इन खेलों चार चार तथा स्ट्राइकर अभिषेक का तीन गोल करना यह दर्शाता है कि वह गोल करने और पेनल्टी हासिल करने के लिए किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है । भारत के लिए सबसे सुखद उसके लिए 12 अलग-अलग खिलाडिय़ों ने गोल किए। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को भी काोशिश आखिर मिनट तक बराबर गोल करने की होनी चाहिए। भारत की रक्षपंक्ति की कोशिश पाकिस्तान को मैदानी गोल करने से रोकने के साथ उसे कम से कम पेनल्टी कॉर्नर देने की होनी चाहिए। भारत ने पाकिस्तान को आसानी से पेनल्टी कॉर्नर दिए तो उसके लिए अब तक इन खेलों में सबसे गोल करने वाले ड्रैग फ्लिकर अरबाज अहमद (9 गोल) इसका पूरा लाभ उठा ही सकते है। भारत के एक अच्छी बात यह है कि उसके पास अमित रोहिदास, मनप्रीत सिंह और विवेक सागर प्रसाद के रूप में अरबाज अहमद के पेनल्टी कॉर्नर को दौड़ कर बीच में गेंद अपनी स्टिक ले उन्हें रोकने वाले मुस्तैद ‘रशर’ हैं। भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर सबसे अच्छी बात यह है कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह के रूप में दुनिया का सबसे उसके ड्रैग फ्लिकर है ही, वरुण कुमार, अमित रोहिदास और संजय के रूप में तीन और ड्रैग फ्लिकर के रूप में उसे बहुत विकल्प देते हैं।

वहीं पाकिस्तान के लिए स्ट्राइकर अफराज(5) गोल, अब्दुल राणा(चार गोल) और अरशद लियाकत (चार गोल) रंग में चल रहे हैं ऐसे में भारत की मध्यपंक्ति में अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा को गेंद पाकिस्तान स्ट्राइकर की पहुंच से दूर रख कर साथी आक्रामक सेंटर हाफ उपकप्तान हार्दिक सिंह की ओर आगे गेंद बढ़ानी चाहिए जिससे कि वे इसे बराबर अग्रिम पंक्ति में मनदीप, ललित, अभिषेक, गुरजंट और सुखजीत के लिए गेंद बढ़ानी चाहिए जिससे कि पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी हमले बोलने के मैदानी गोल करने के साथ टीम को बराबर पेनल्टी कॉर्नर दिलाए। भारत ने खासतौर पर मौजूदा जापान के खिलाफ 4-0 की बढ़त लेने के बाद आखिरी तीन मिनट में जिस तरह दो गोल खाए उसके मद्देनजर कप्तान हरमनप्रीत सिंह, गोलरक्षक श्रीजेश, वरुण कुमार के साथ सबसे सबसे अनुभवी मनप्रीत सिंह को पीछे आकर बराबर पूरी मजबूती से साथ अपने किले की चौकसी करनी होगी। कप्तान हरमनप्रीत के दो और आकाशदीप और जुगराज के एक-एक गोल भारत को चेन्नै में बीते महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में बीते महीने पाकिस्तान को पूल मैच में 4-0 से हराने का लाभ जरूर मिलेगा लेकिन वहां दूसरे ही मिनट में पाकिस्तान के हन्नान शाहिद का गोल अमान्य करना उसके लिए नींद से चौंाने वाला रहा था, अंतत: मलयेशिया को फाइनल में पिछडऩे के बाद4-3 से हरा खिताब जीता था। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मौजूदा एशियाई खेलों में पाकिस्तान के लिए उसके ड्रैग फ्लिकर अरबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 9 गोल किए और उनके साथ स्ट्राइकर अफराज ने पांच , अब्दुल राणा और अरशद लियाकत ने चार-चार गोल कर दिखाया भारत उसे शनिवार को हल्के में लेने की गलती कतई नहीं कर सकता है।

पाक के खिलाफ जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा: हरमनप्रीत
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ हमारे लिए मौजूदा एशियाई खेल अब तक अच्छे रहे हैं। पाकिस्तान के मैच को लेकर ड्रेसिंग रूप में हमेशा रोमांच रहता है। हमारे प्रशंसक भी हौसलाअफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पाकिस्तान की टीम भी खासी मजबूत है और बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है। हमें पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। हम इन खेलों में अब तक के नतीजों से अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने को बेताब हैं। सबसे अहम बात यह है कि हमने हर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ मैच से अपने खेल की बाबत कुछ नया सीखा और यह सीखा हम अपना खेल और बेहतर कर सकते हैं। हमने अब तक अपने शुरू के तीनों मैच जीत कर अजेय हैं और इससे हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच इस आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे कि हम बढिय़ा लय में हैं। हमारे लिए हर दिन मिली सीख से सबक लेकर अपनी जीत की लय को बनाए रखना जरूरी है।’

पाक के खिलाफ लक्ष्य हासिल करने का भरोसा: फुल्टन
भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘हम शुरू के तीनों में अपने प्रदर्शन से खुश हैं। हालांकि और बेहतर करने की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। पाकिस्तान ने भी अब तक इस टूर्नामेंट में बढिय़ा प्रदर्शन किया है। हमें अपने लक्ष्य मालूम हैं और शनिवार को हमें पाकिस्तान के खिलाफ अपने लक्ष्य को हासिल करने का भरोसा है।’

पाक का पलड़ा भारत के खिलाफ रहा है भारी
दोनों देशों के बीच अब तक हुए कुल 179 मैचों में पाकिस्तान ने 82 और भारत ने 65 मैच जीते जबकि 32 ड्रॉ रहे हैं। 2010 से दोनों मुल्कों के बीच हुए 23 मैचों में भारत ने 19 जीते, 8 हारे और एक मैच ड्रॉ रहा। भारत ने अगस्त में अपने घर में चेन्नै में एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में दूसरे ही मिनट में पाकिस्तान के हन्नान शाहिद का गोल अमान्य होने के बाद नींद से जागते हुए कप्तान हरमनप्रीत के दो और जुगराज सिंह व आकाशदीप सिंह के एक- एक गोल से पूल मैच मे पाकिस्तान को 4-0 से हराया उससे एक बड़ा सबक यह जरूर है कि वह उसे हल्के में लेने की भूल कतई नहीं सकता।