गोपेंद्र नाथ भट्ट
राजस्थान में इस वर्ष के अन्त में होने वाले राज्य विधान सभा के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए सभी दल काफी कसरत कर रहें है ।
भारतीय जनता पार्टी कोर समिति के सदस्य उम्मीदवारों की सूची को अन्तिम रुप देने के लिए अब दिल्ली की ओर कूँच कर रहें हैं और शनिवार एवं रविवार को इस पर गहन मन्थन करेंगे। वहीं एक अक्टूबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगने की उम्मीद है , लेकिन बताया जा रहा है कि अभी एक पखवाड़ा तक श्राद्ध पक्ष चलने के कारण उम्मीदवारों के नामों की सूची की घोषणा नवरात्री के प्रारम्भ में हों सकती हैं।
इधर भरोसेमन्द सूत्रों का कहना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी राजस्थान विधान सभा चुनाव में कई दिग्गजों की टिकट काटेगी? जिसमें कई चौंकाने वाले नाम भी शामिल हों सकते हैं।
साथ ही गुजरात की तर्ज पर कुछ नेताओं से स्वेच्छा से चुनाव नही लड़ने की घोषणा भी कराई जा सकती है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश की तरह केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों और सांसदों से भी विधान सभा चुनाव लड़ने को कहा जा सकता हैं। भाजपा इस बार अधिक संख्या में युवाओं और नए बेदाग़ चेहरों को मौक़ा देना चाहती है ,हालाँकि पार्टी उम्र शुदा नेताओं को भी टिकट देने में कोई गुरेज नही करेंगी बेशर्त वे चुनाव जिताने की क्षमता रखते हों।
भाजपा ने अपने स्तर पर जो चुनावी सर्वेक्षण कराया है उसके अनुसार प्रदेश में भाजपा की विजय की सम्भावनाओं से इंकार नही किया जा सकता। इसका सबसे बड़ा कारण ऊपरी तौर पर सत्ताधारी दल कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के विरुद्ध सत्ता विरोधी वातावरण नही दिखाई दे रहा है लेकिन कांग्रेस बसपा से जीते और निर्दलीय विधायकों के खिलाफ़ जबरदस्त सत्ता विरोधी वातावरण है। अधिकांश मतदाता अलग-अलग कारणों से उनसे खुश नही है । विशेष कर बेरोज़गार युवा सरकार से खुश नही बताए जा रहें।फिर कांग्रेस की गुटबाज़ी भी पार्टी को नुक़सान पहुँचाएगी जोकि भाजपा के लिए लाभकारी होंगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाक़ों में खास कर महिलाओं में एक दिलचस्प बात फैल रही है कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से मोबाईल और अन्य सुविधाएँ भेज रहें है जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाँट रहे है।
दूसरी ओर प्रदेश की दो बार मुख्यमंत्री रही भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वसुन्धरा राजे की नाराज़गी और शीर्ष नेतृत्व के वसुन्धरा राजे से नाराज़ होने तथा उन्हें साइड लाइन करने के मामले को चुनावी फ़ायदा और नुक़सान के लिहाज से तौला जा रहा है । हाल ही बीकानेर के दिग्गज राजपूत नेता और वसुन्धरा राजे के समर्थक देवी सिंह भाटी की भाजपा में पाँच साल बाद हुई वापसी को इसी दृष्टि से देखा जा रहा है। उच्च स्तर पर ऐसे प्रयास किए जा रहे कि वसुन्धरा राजे मामले में कोई सम्मानजनक समाधान निकाल लिया जायें ताकि पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुक़सान नही होवें। राजस्थान में आम धारणा है कि वसुन्धरा राजे को आगे किए बिना भाजपा प्रदेश में विधान सभा चुनाव जीत नही सकती।
अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होंगा कि राजस्थान में भाजपा अपने पार्टी के नेताओं और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों की चुनौती को निपटने के लिए किस प्रकार की रणनीति बनाती है?
इधर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में दो बार राजस्थान में चुनावी सभाएँ करने के लिए आ रहें है।
प्रधान मंत्री मोदी पाँच साल बाद पाँच अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में आयेंगे और एक बड़ी सभा करेंगे। साथ ही मारवाड़ को 3 नई ट्रेन की सौग़ात भी देंगे।
वे नई ट्रेन के साथ ही डबलिंग वर्क को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही एयरपोर्ट के नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के जोधपुर दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता इस दौरे को लेकर सक्रिय हो गए हैं। पीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर में पांच वर्ष बाद फिर से चुनावी सभा करने पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले और गढ़ में वे जोधपुर को रेल, सड़क एवं एयरपोर्ट तीनों ट्रांसपोर्ट सेक्टर में विकास को गति देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर दौरे के दौरान जैसलमेर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे वहीं मारवाड़ जंक्शन से कामली घाट के लिए हेरिटेज ट्रेन की सौगात देंगे। मोदी रेलवे के दो डबलिंग प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे जिसमें कुचामन से राइकाबाग और कुचामन से डेगाना स्टेशन तक ट्रेक का दोहरीकरण होगा।
मोदी जोधपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के रैनोवेशन वर्क को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर एयरपोर्ट पर 307 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए जा रहे हेरिटेज भवन का शिलान्यास करेंगे। जोधपुर एयरपोर्ट पर 49 एकड़ में विस्तार कार्य होगा।
प्लेन की पार्किंग के लिए अप्रोन एरिया बनने के बाद 13 बे बनेंगे, इन बे पर 13 फ्लाइट एक साथ खड़ी हो सकेंगी।
आईआईटी के प्रोजेक्ट , भारतमाला प्रोजेक्ट का करेंगे इनॉगरेशन
जोधपुर आईआईटी में आयोजित कार्यक्रम डेडिकेटिंग आईआईटी टू नेशन का शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम का सभा स्थल से वर्चुअल उद्घाटन भी हो सकता है। वहीं वे भारतमाला प्रोजेक्ट के गंगानगर फेज का शुभारम्भ भी वर्चुअल कर सकते है।
गाँधी जयन्ती पर मेवाड़ के तीर्थ सांवलिया सेठ में करेंगे जनसभा
इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी दो अक्टूबर गाँधी जयन्ती पर मेवाड़ के तीर्थ सांवलिया सेठ में भी एक बड़ी जनसभा करेंगे।
सांवलिया सेठ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी का संसदीय इलाक़ा है और मेवाड़ सहित देश प्रदेश और विदेश के श्रध्दालु यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में आते है।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के दक्षिणी राजस्थान के मेवाड़ और पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ इलाक़े में होने वाली यात्रा पर सभी की नज़रें है क्योंकि इससे कई नए राजनीतिक संकेत उजागर हों सकते है।