- भारत और अफगानिस्तान में बाारिश के चलते फाइनल बेनतीजा अधूरा समाप्त
- बारिश से खेल रोके जाने पर अफगानिस्तान ने बनाए 18.2 ओवर में 5विकेट पर 112
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच हंगजू(चीन) में एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट टीम के बीच फाइनल को बारिश के चलते बेनतीजा अधूरा समाप्त कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बारिश के चलते फाइनल के बेनतीजा अधूरा समाप्त होने पर अपनी बेहतर वरीयता के आधार पर स्वर्ण जीत लिया। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
अफगानिस्तान को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। बारिश के कारण फाइनल अधूरा खत्म नहीं किया जाता तो जिस तरह भारत जिस तरह रंग में था उससे यदि उसके खिलाफ शनिवार को फाइनल बारिश के कारण 18.2 ओवर में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 112 रन पर रोका था वह बेशक मैदान पर फाइनल में भी अपने दमदार प्रदर्शन को जीत का हकदार था।
भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर अफगानिस्तान ने 10.5 ओवर में पांच मात्र 52 रन पर खो दिए । शाहिदुल्लाह (अविजित 49 रन दो छक्के, तीन चौके) और कप्तान गुलाबदीन नायक (अविजित 27 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौके) की छठे विकेट की 60 रन की असमाप्त भागीदारी से 18.2 ओवर में खेल रोके जाने के समय पांच विकेट पर 112 रन बनाए थे। भारत के ऑलराउंडर तेज गेंदबाज शिवम दुबे की तेजी से उछली गेंद को सलामी बल्लेबाज जुबैद अकबरी(5) को उड़ाने के फेर में मिड ऑन पर अर्शदीप को कैच थमाया जबकि मोहम्मद शाहजाद(4) ने अर्शदीप की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बल्ला चला विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच थमा जबकि एक तेज रन चुराने के फेर नूर अली जादरान(1) को रवि बिश्नोई के थ्रो पर विकेटकीपर जीतेश शर्मा ने रनआउट कर दिया और अफगानिस्तान 3.2 ओवर में शुरू के तीन विकेट मात्र 12 रन में खो दिए। शाहिदुल्लाह और अफसर जजई(15 रन, 20 गेंद, 2 चौके) ने चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़ 49 रन पर पहुंचाया था कि तभी जजई लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गगुली पर चकमा खो बोल्ड हो गए। करीम जन्नत (1) लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद की गेंद को टर्न के लिए खेले लेकिन गेंद सीधी रह उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले और अफगानिस्तान ने पांचवां विकेट अपनी पारी के 11 वें ओवर में 52 रन पर खो दिया। भारत के लिए तेज गेंदबाज शिवम दुबे (1/4) व अर्शदीप सिंह (1/17), लेग स्पिनर रवि बिश्नोई(1/12) और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (1/28) ने एक एक विकेट चटकाया।