- श्रीलंका ने जीवट दिखा हार कर भी जीता दिल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, रॉसी वान डेर दुसें और एडन मरक्रम के तेज शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को अरुण जेटली स्टेडियम में एकदम सपाट पिच 2023 आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को 102 रन से हरा कर अपना अभियान शानदार ढंग से शुरू किया। दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ के स्कोर के बावजूद श्रीलंका ने जवाबी हमला बोल गजब का जीवट दिखा हारने के बावजूद दिल लिया। शनिवार के मैच में वन डे विश्व कप में दोनों टीमो के स्कोर को मिला कुल सबसे ज्यादा 754 रन बने।
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, ((100 रन, 84 गेंद, तीन छक्के, 12 चौके) व रॉसी वान डेर दुसें (108 रन, 110 गेंद, दो छक्के,, 13 चौके) की दूसरी विकेट की 204 रन की तेज भागीदारी और मैन ऑफ दÓ मैच एडन मरक्रम ( 106 रन, 54 गेंद, 3 छक्के, 14 चौके) के शतकों की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर दक्षिण निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 428 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया। यह वन डे विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। मरक्रम ने मात्र 49 गेंदों में 3 छक्कों और 14 चौकों की शतक जड़ा जो कि वन डे विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक है। यह पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने वन डे विश्व कप में एक मैच में शतक जड़े। इससे पहले वन डे विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर 20१५ में ऑस्ट्रेलिया (छह विकेट पर 417 रन) ने पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। यह तीसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने वन डे विश्व कप में 400 रन का आंकड़ा पार किया। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले 2015 में वन डे विश्व कप में कैनबरा में आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 411 रन और फिर सिडनी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 408 रन बनाए थे। एक दिलचस्प बात यह है कि वन डे विश्व कप के इतिहास में सबसे पहले भारत ने बरमुड़ा के खिलाफ 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में पांच विकेट पर 413 रन बनाए थे।
कुशल मेंडिस (76 रन, 42 गेंद, 8 छक्के, चार चौके),चरित असालंका (79, 65 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) और कप्तान दसुन षणाका ((68 रन, 62 गेंद, तीन छक्के, छह चौके)) के तूफानी अद्र्धशतकों के बावजूद श्रीलंका जीत के लिए 429 रन के लगभग नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.5 ओवर में326 रन बना कर आउट हो मैच हार गई। अपना विश्व कप और अपना मात्र सातवां वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज 22 बरस जेरल्ड कोइत्जी (3/68) दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि मार्को येनसन (2/92), कसिगो रबाड़ा (2/50) व बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (2/62) और लुंगी एंगिडी (1/49 ) ने विकेट जरूर चटकाए लेकिन खासे महंगे साबित हुए।
कुशल मेंडिस ने श्रीलंका के दूसरे विकेट के लिए कुशाल परेरा (7) के साथ 67 रन और फिर खुद तेज गेंदबाज कसिगो रबाड़ा की गेंद पर विकेट क्लासेन को कैच थमाने से पहले सदीरा समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट की 42 की भागीदारी की। मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंका के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि समरविक्रमा ( 23 रन,19 गेंद, एक छक्का तीन चौके) की गेंद को जल्द खेल गए और मिड ऑनद येनसन जमीन कुछ ही इंच पहले कैच लपक लिया। धनंजय डिसिल्वा (11) ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की गेंद को कट करने की कोशिश में पॉइट पर स्थानापन्न खिलाड़ी फेलुकवाया को कैच थमा दिया । धनंजय के रूप श्रीलंका ने पांचवां विकेट 150 रन पर खोया। बाएं हाथ के चरित असालंका अपने कप्तान दसुन षणाका के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी करने के बाद लुंगी एंगिडी की गेंद को उड़ाने की कोशिश पाइंट पर रेजा हेंड्रिक्स के हाथों 32 वें ओवर में लपके और अगले ही ओवर में तेज गेंदबाज जेरल्ड कोइत्जी की ऑफ स्टंपर पर गिर जरा बाहरी निकली गेंद पर दिनुथ वेलागे(0) ने विकेटकीपर क्लासेन को कैच थमाया और श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 233 रन हो गया । वेलागे के आउट होने के बाद कप्तान दसुन षणाका ने आक्रामक तेवर अपनाए कोइत्जी के सातवें ओवर में पांचवीं गेंद पर चौका जड़ कर अपना अद्र्बशतक मात्र 36 गेंदों में पूरा किया। षणाका ने कोइत्जी के इस ओवर में पहली गेंद पर छक्का जडऩे के बाद अगली लगातार चार गेंदों पर चौके जड़े और अंतिम गेंद पर एक रन लेने के साथ 23 रन जोड़े। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज के दसवें ओवर की चौथी सीधी और नीची रही गेंद को रोकने की कोशिश में दसुन षणाका के बोल्ड होने के साथ श्रीलंका ने आठवां विकेट 291 रन पर खोया। षणाका ने आउट होने से पहले कसुन रजिता के साथ आठवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े। रजिता (33 रन, 31 गेंद, एक छक्का, चार चौके) कोइत्जी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मरक्रम को पारी के 44 वें ओवर में कैच थमा बैठे और श्रीलंका ने नौवा विकेट 322 रन पर खोया। अगले ओवर में रबाड़ा ने पथिराना(5) को बोल्ड कर श्रीलंका को 44.5 ओवर में 326 पर समेट दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। श्रींका के पथुम निसंका द(0) और कुश ल परेरा (7) की सलामी जोड़ी को दक्षिण के तेज गेंदबाज मार्को येनसन ने बोल्ड किया।
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर 21गेंद खेलकर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 39 और मार्को येनसन सात गेंद खेल कर एक छक्के की मदद से12 रन बनाकर रहे । मरक्रम ने वन डे के इतिहास का सबसे तेज शतक मात्र 49 गेंद खेल कर पूरा किया। मरक्रम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के इंग्लैंड के खिलाफ 2011 के वन डे विश्व कप में सबसे तेज 50 गेंदों में शतक जडऩे के निकॉर्ड को तोड़ा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुषणका (2/86) श्रीलंका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान सलामी बल्लेबाज तेम्बा बाउमा (10) और पारी में शतक जडऩे वाले तीसरे बल्लेबाज एडन मरक्रम के विकेट चटकाए। डी कॉक ने अपना शतक पूरा करने के तेज गेंदबाज मतीशा पथिराना की गेंद को उड़ाने के फेर में धनंजय डिसिल्वा के हाथों मिड ऑन पर लपके। इससे पहले उन्होंने पथिराना की गेंदों पर इसी ओवर में दो चौके जड़ 83 गेंदों पर पूरा किया। डी कॉक के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने अपना दूसरा विकेट 214 रन पर खोया। रासी वॉन दुसें तेजी से तीसरे विकेट के लिए एडन मरक्रम के साथ 6.3 ओवर में 50 रन जोडऩे के बाद बाएं हाथ के स्पिनर दिमुथ वेलागे की गेंद को उड़ाने के फेर में लान्ग ऑन पर कैच थमा बैठे। दुसों के रूप में श्रीलंका ने तीसरा विकेट 37.1 ओवर में 264 रन खोया। एडन मरक्रम और विकेटकीपर हेनरी क्लासेन (32रन, 20 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी जारी दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे विकेट के 78 रन जोड़े। क्लासेन ने तेज गेंदबाज रजिता की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर कप्तान दसुन षणाका के हाथों लपके गए और दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट 44 वें ओवर की पहली गेंद पर 342 रन पर खोया। मरक्रम ने श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मधुषणका की गेंद पर पहले चौका और फिर छक्क जड़ बाएं 49 गेंदों में तीन छक्कों और 14 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। मरक्रम (106 रन, 54 गें तीन छक्के, 14 चौके)अंतत: पारी के 48 वें और मधुषणका के नौवें ओवर की पहली फुलटॉस को उड़ाने की काशिश में रजिता को कैच थमा जब पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होकर पैवेलियन लौटे तो तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 383 रन था। मरक्रम ने आउट होने से पहले डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। कप्तान तेम्बा बाउमा (8 रन, दो चौके) के रूप में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुषणका की गेंद को चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए ।