मसूरी ग्राम सभा की ज़मीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने के विरोध में क्षेत्रीय लोगों की हुई पंचायत

दीपक कुमार त्यागी

  • गाजियाबाद जनपद के मसूरी ग्राम में ग्राम सभा की करोड़ की बेशकीमती अनमोल जमीन पर लगी है, भूमाफियाओं की नज़र

गाजियाबाद : ग्राम मसूरी में ग्राम सभा की लगभग 100 करोड़ बेशकीमती कीमत की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने के विरोध में क्षेत्रीय लोगों की एक पंचायत सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल मसूरी में आयोजित की गई। इस पंचायत का नेतृत्व पूर्व विधायक असलम चौधरी ने किया, जिस पंचायत में भूमाफियाओं के खिलाफ न्याय की लड़ाई को जारी रखने के “ग्राम मसूरी संघर्ष समिति” के नाम से एक कमेटी गठित की गई, जिस कमेटी का अध्यक्ष सर्वसम्मति से पूर्व प्रधान शकील अहमद को चुना गया। पंचायत में भूमाफिया जो ग्राम सभा की बेशकीमती जमीन को घेरे हुए हैं उनके खिलाफ आगे की रणनीति तय की गई। पंचायत में ग्राम प्रधान मसूरी शहजाद चौधरी, पूर्व प्रधान हाजी फरियाद गौड़, पूर्व प्रधान शकील अहमद, हाजी इमामुद्दीन, हाजी अलाउद्दीन, हाजी अब्दुल वाहिद, हाजी राहिल, परवेज टाटा, शकील अहमद प्रिंसिपल आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, वरिष्ठ समाजसेवी व राजनेता आरिफ राजा, तफसीर प्रधान, मुंशी नज़र मौहम्मद, एडवोकेट यामीन अली, हाजी रिजवान चौधरी, शहीद, आसिफ, लाला भाई ,मास्टर जावेद, जुबैर टाटा, मुजाहिद, भोला, असर मोहम्मद, इरफान मेंबर आदि के साथ अन्य गणमान्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।