गोपेंद्र नाथ भट्ट
जाने माने जनसम्पर्कविज्ञ कमल किशोर जैन के जन्म शताब्दी के अवसर पर जयपुर के आदिनाथ नगर में गीतों भरी शाम भैया जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव टी श्रीनिवासन और सी एस राजन सहित मुर्घन्य पत्रकार मिलाप चंद डाण्डिया और नई दिल्ली से जनसम्पर्कविज्ञ गोपेंद्र नाथ भट्ट ,उनके दामाद कूलभूषण पौत्री पूजा गौसाई तथा विनोद कासलीवाल ,लाल हवेली वाले के अलावा उनके परिजनों,मित्रों आदि ने भाग लिया और स्वर्गीय कमल किशोर जैन के बहु आयामी व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला ।साथ ही राजस्थान में सरकार के प्रदेश और देश के महानगरों में सूचना केंद्रों की स्थापना में उनके योगदान का उल्लेख किया।
वक्ताओं ने सुझाव दिया कि स्वर्गीय जैन के उल्लेखनीय कार्यों को चिर स्थाई बनाने के लिए उनके नाम से एक पुरस्कार की शृंखला की स्थापना भी की जानी चाहिए। वक्ताओं ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर और मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर जोधपुर के निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने वाले उनके पुत्र जाने माने वास्तुकार प्रमोद जैन और परिवार के अन्य सदस्यों के देश विदेश में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख भी किया।
समारोह के प्रारम्भ में स्व जैन के भाईयों प्रेम किशोर जैन और चंद्र किशोर जैन तथा पुत्रों विजय जैन एवं प्रमोद जैन ने उनकी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित किया और पुष्प अर्पित किए।उनकी दोनों पुत्रियों आशा जैन एवं अनिला तथा पौत्री पूजा गौसाई ने कार्यक्रम का संचालन किया।उन्होंने देश विदेश से आए संदेशों का वाचन भी किया।
इस अवसर पर उनकी पुत्र वधु नीलिमा जैन द्वारा निर्मित फिल्म और मधुरिमा जैन के सहयोग से बनाए गए विभिन्न चित्रों और समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों एवं आलेखों का फोटो कोलाज भी प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर अफ़सर अली और निकिता तथा साथियों ने यादगार गीतों की महफ़ील सजाई।