- भारत की जू. टीम के सामने खिताब बरकरार रखने की चुनौती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर उत्तम सिंह अब पूरी तरह फिट होने के बाद 27 अक्टूबर से 4 नवंबर तक मलयेशिया में होने वाले आठ टीमों के 11 वें सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2023 में भारत की 20 सदस्यीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे जबकि मिडफील्डर राजिंदर सिंह उपकप्तान होंगे। बॉबी सिंह धामी ने इससे पहले उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी। पिछली बार इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने शिरकत की थी। भारत की जूनियर हॉकी टीम को आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में पूल बी में मेजबान मलयेशिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के साथ रखा गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन की टीम पूल ए में है। दोनों पूल में शीर्ष रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत की जूनियर टीम के सामने खिताब बरकरार बरकरार रखने की चुनौती है। भारत को सुलतान ऑफ जोहोर कप में खिताब बरकार रखना है खुद कप्तान उत्तम सिंह, के साथ लिंकैन विष्णुकांत को उम्मीदों के मुताबिक खेल दिखाना होगा। भारत अपने अभियान का आगाज 27 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगा। भारत अपने दूसरे पूल मैच में मलयेशिया से 28 अक्टूबर को और तीसरे आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
सुलतान ऑफ जोहोर कप के लिए चुनी गई भारतीय जूनियर हॉकी टीम इस प्रकार है:
गोलरक्षक: मोहित एचएस, रणविजय सिंह यादव।
रक्षापंक्ति : अमनदीप लाकरा, रोहित, सुनील जोजो, सुखविंदर, आमिर अली, योगेम्बर रावत,
मध्यपंक्ति : विष्णुकांत सिंह, पुवन्ना सीबी, राजिंदर सिंह, अमनदीप , सुनील लाकरा, अब्दुल अहद।
अग्रिम पंक्ति : उत्तम सिंह, अरुण साहनी, आदित्य ललागे, अंगदबीर सिंह, गुरजोत सिंह, सतीश बी।
जू. विश्व कप के मद्देनजर सुलतान ऑफ जोहोर कप हमारे लिए अहम: उत्तम
भारत की जूनियर टीम के कप्तान उत्तम सिंह ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप की बाबत कहा, ‘ हमारी पूरी टीम ने शिद्दत से ट्रेनिंग कर रही है और जो खिलाड़ी पिछली बार टीम में नहीं थे उन्होंने भी अपना प्रदर्शन बेहतर कर कुल मिलाकर टीम का स्तर बेहतर किया है। हमारे लिए यह टूर्नामेंट इसलिए बेहद अहम है क्योंकि हमें इसी साल के आखिर में दिसंबर में मलयेशिया के आखिरी में एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में शिरकत करनी है। हमारे सामने सुलतान ऑफ जोहोर कप में खिताब बरकरार रखने की चुनौती है।’
हमारे लिए जू. विश्व कप के लिए छह टीमों को आंकने का मौका : सीआर कुमार
भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच सीआर कुमार ने कहा, ‘चयन समिति ने पिछले टूर्नामेंटों को जेहन में रख कर जोहोर कप के िलए भारतीय जूनियर हॉकी टीम चुनी है। हमारी निगाह ऐसे खिलाडिय़ों पर है जिनमें रक्षापंक्ति को छकाने वाले पास देकर प्रतिद्वंद्वियों को छकाने का दम है। हमारे लिए यह टूर्नामेंट इस साल के आखिर में मलयेशिया में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप में शिरकत करने वाली छह टीमों को आकलन करने का मौका हैे। जोहोर कप भी उन्हीं स्थितियों में खेला जाएगा जिसमें हमें इस साल आखिर में क्वालालंपुर में एफआईएच जूनियर विश्व कप 2023 में शिरकत करनी है।’