- गिल मेडिकल टीम की निगरानी में चेन्नै में ही रहेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बल्ले से इस साल धमाल करने वाले डेंगू से उबरने में जुटे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब यहां दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के दूसरे मैच मैच में नहीं खेलेंगे। डेंगू की चपेट में आने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वन डे विश्व कप के पहले मैच में न खेल पाने शुभमन गिल भारतीय टीम के साथ सोमवार को दिल्ली आने की बजाय मेडिकल टीम की निगरानी में फिलहाल चेन्नै में ही रहेंगे। मेडिकल टीम चेन्नै में ही शुभमन गिल के स्वास्थ्य पर नजर रखेगी और इसीलिए वह भारतीय टीम के साथ दिल्ली में नहीं आएंगे। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने सोमवार को दी। भारत की टीम विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार 11 अक्टूबर को दूसरा मैच खेलने के बाद 14 अक्टूबर को अहमदाबाद जाएगी और वहां अपनें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अहम मैच खेलेगी।
शुभमन गिल ने इस साल वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक दोहरे शतक सहित कुल पांच शतक ों सहित सबसे ज्यादा 1230 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने भारत के लिए पिछले चार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो शतक और दो अद्र्धशतक जड़े। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारत की बल्लेबाज मौजूदा वन डे क्रिकेट विश्व कप में चेन्नै में बुरी तरह लडख़ड़ा गई थी और उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए रखे 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू के दो ओवर में सलामी बल्लेबाज इशान किशन(0), कप्तान रोहित शर्मा (0) और श्रेयस अय्यर (0) के रूप में मात्र दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। संकट की घड़ी में सदाबहार विराट कोहली (85) और मैन ऑफ द मैच केएल राहुल (अविजित 97) की चौथे विकेट की 165 रन की भागीदारी की बदौलत चार विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया था। बेशक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शीर्ष क्रम में बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन की कमी बेहद अखरी। सच तो यह है कि शुभमन गिल अपने आदर्श विराट कोहली की तरह पारी को संवारना और सही वक्त पर गियर बदलना उन्हीं की तरह खूब जानते हैं।