- विश्व फिल्म विरासत के संरक्षण के लिए नई दिल्ली में द्विवार्षिक ऑडियोविजुअल आर्काइवल समर स्कूल कार्यशाला का आयोजन
- हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स द्वारा कार्यशाला इस कार्यशाला में देश विदेश के प्रतिभागी और अंतर्राष्ट्रीय संकाय के सदस्य शामिल होंगे
गोपेंद्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : विश्व फिल्म विरासत के संरक्षण के लिए नई दिल्ली के इण्डिया इंटरनेशनल (आईआईसी ) में हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन (एचएफएफ) द्वारा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) के साथ साझेदारी में द्विवार्षिक ऑडियोविजुअल आर्काइवल (अभिलेखीय) समर स्कूल कार्यशाला का मंगलवार को सायं शुभारम्भ होंगा।
हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि इस वैश्विक फिल्म संरक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में जाने माने फिल्म निर्माता कलाकार और कवि मुज़फ़्फ़र अली और मशहूर छायाकार हैसलब्लैड पुरस्कार विजेता दयानिता सिंह मुख्य अतिथि होंग़ी।
समारोह में हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन के ब्राण्ड ऐंबेसेडर मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन वीडियो सन्देश प्रदर्शित किया जायेगा तथा रुक्मणी चटर्जी द्वारा दिव्य स्त्री अवधारणा पर नृत्यकला की एक शानदार प्रस्तुति सौरजा टैगोर और कांतिका मिश्रा द्वारा दी जायेंगी।
इस मौके पर हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन का लाईफ़ टाईम अचीव्मेंट अवार्ड उमा दा कुन्हा और अरुणा वासुदेव को दिया जायेगा।
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि दस दिवसीय इस कार्यशाला में दुनिया भर से प्रतिभागी और अंतर्राष्ट्रीय संकाय के सदस्य शामिल होंगे। पिछलें दिनों भारतीय फ़िल्मों के महानायक ने इसके पोस्टर का लोकार्पण किया था।
उन्होंने बताया कि एचएफएफ द्वारा पिछलें आठ सालों में देश के पांच शहरों में ऐसी सात कार्यशालाएं आयोजित की गई है जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया हैं।