हम बराबर अच्छी क्रिकेट खेलेंगे तो अच्छे नतीजे मिलेंगे: विक्रम राठौड़

  • हमारी टीम की ताकत है, हर पिच और हर लिहाज के लिहाज से सही खिलाड़ी
  • शुभमन अच्छे ढंग से डेंगू से उबर रहे हैं, उम्मीद जल्द टीम से जुड़ेंगे
  • इशान ही पारी का आगाज करेंगे, बल्लेबाज क्रम में बदलाव की जरूरत नहीं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार के मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में जीत के साथ के साथ करने के बाद टीम का ध्यान बराबर अच्छी क्रिकेट खेलने और हर टीम के खिलाफ चौकस रहने पर है। विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हम बराबर अच्छी क्रिकेट खेलेंगे तो अच्छे नतीजे मिलेंगे। जहां तक अफगानिस्तान के हमें अतीत मे कड़ी टक्कर देने की बात है तो हम इससे वाकिफ है। हमारा मानना है कि ं क्रिकट में कभी भी आप किसी भी टीम को हल्के नहीं ले सकते हैं। जहां तक अफगानिस्तान के खिलाफ हमारी एकादश की बात है तो हमारे कप्तान रोहित शर्मा और चीफ कोच पिच का आकलन करने के बाद इस बाबत अंतिम फैसला लेंगे। बेशक हम मौजूदा वन डे क्रिकेट विश्व कप में नौ अलग अलग मैच खेलेंगे लेकिन हमारी टीम की ताकत यही है कि इसमें हर पिच और हर स्थिति के हिसाब से सही खिलाड़ी हैं। अफगानिस्तान के पास भले ही लेग स्पिनर राशिद खान और नबी सहित बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन हमारे पास विराट कोहली और केएल राहुल सहित हर स्थिति से निपटने के लिहाज से खिलाड़ी हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक शुभमन गिल की बात है वह डेंगू से अच्छे ढंग से उबर रहे हैं। उन्हें एहतियात के लिए ही चेन्नै में होटल से अस्पताल ले जाया गया था। बेशक वह अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार के मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन वह जिस तरह से तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द टीम से जुड़ेंगे। फिलहाल शुभमन मेडिकल टीम की निगरानी में चेन्नै में होटल में हैं। जहां तक इशान किशन की बात है तो उनका बतौर सलामी बल्लेबाज रिकॉर्ड अच्छा रहा और वही रोहित शर्मा के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ पारी का आगाज करेंगे। कप्तान रोहित, इशान और श्रेयस ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता खोले बिना आउट होने को छोड़ तो भारत के लिए वन डे क्रिकेट में बल्लेबाजी में वे जिस भी नंबर पर खेलते हैं बढिय़ा प्रदर्शन किया। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की मुझे कोई जरूरत नहीं दिखती है। हमारे हर खिलाड़ी ने अब तक योजना के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारी ध्यान किसी टीम विशेष की बजाय प्रोसेस पर है और इसी पर काबिज रह कर अपने मकसद को पाने में जुटे हैं। हमारे पास टीम और पिच की जरूरत के मुताबिक तीन स्पिनर और इतने ही तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं।’