- पी 20 को लेकर स्पीकर ओम बिरला और ऑस्ट्रेलिया संसद के अध्यक्ष मिल्टन डिक के बीच चर्चा हुई
- 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20)का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें
विनोद कुमार सिंह
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका स्थित नवर्निमित यशोभूमि में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन(पी20)का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी करेगें।9वें पी20 शिखर सम्मेलन का विषय ‘एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य के लिए संसद’ है। सर्वविदित रहे कि इस कार्यक्रम में जी20 के सदस्य देशों एवं आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग लेंगे।9-10सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ के जी20 का सदस्य बनने के बाद अफ्रीका के सभी देशों की संसद पहली बार पी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेगी।आज इस संदर्भ में स्पीकर ओम बिरला और ऑस्ट्रेलिया संसद के अध्यक्ष मिल्टन डिक की भेंट हुई है।इसमें स्पीकर ओम बिरला ने मिल्टन डिक के सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन की सराहना करते हुए उन्होनें सन्2017में तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ उनकी भारत यात्रा का उल्लेख किया जी-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने का समर्थन करने पर ऑस्ट्रेलिया की भुमिका की प्रसंशा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत वऑस्ट्रेलिया में व्यापक रणनीतिक साझेदारी तथा जीवंत और मजबूत संबंध हैं।दोनों देशों के बीचशिक्षा,कौशल,नवीकरणीय ऊर्जा रक्षा में सहयोग का दायरा बढ़ रहा है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुराने और मजबूत संसदीय सम्बन्ध रहे हैं।आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते होना हमारे वाणिज्यिक-आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देगा।शिक्षा और कौशल हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
सर्व विदित रहे कि इस सम्मेलन का अनौपचारिक आगाज आज लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला के सफल नेतृत्व में हो गया है।हालाकि आप को बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘यशोभूमि’ में इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।इस सम्मलेल में हिस्सा लेने जी-20 देशों के अलावा अन्य देशों के भी सांसद और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है।पी-20 शिखर सम्मलेन में जी-20 देशों के अलावा अन्य देशों की संसद के अध्यक्ष और अंतराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है।विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र भारत अपने सदियों पुराने स्वर्णिम लोकतांत्रिक इतिहास को दुनिया के सामने रखते हुए,विश्व के तमाम देशों को इस सम्मेलन के जरिए आपस में समानता,भाईचाराऔर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई।सर्व विदित रहे कि इस सम्मेलन मे कुल चार सत्र रखे गए हैं।
*पहला सत्र एस डी जी (‘SDG )के लिए एजेंडा 2030 उपलब्धियों का प्रदर्शन,प्रगति में तेजी लाना’ है।यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित है।*दूसरे सत्र का विषय ‘सतत ऊर्जा परिवर्तन: हरित भविष्य के प्रवेश द्वार’ हैI*
तीसरे सत्र में ‘लैंगिक समानता को मुख्यधारा में लाना,महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के नेतृत्व में विकास’ विषय पर चर्चा होगी।
चौथे सत्र का विषय ‘सार्वजनिक डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन’ है
उपरोक्त सारे विषय आज वैश्विक मुद्दों से निपटने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करते हैं।