लखनऊ वासियों को दीवाली तक मिल सकता है तीन साधारण वंदे भारत का तोहफा

संजय सक्सेना

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासियों को दीपावली से पहले तीन वंदे साधारण एक्सेप्रस का तोहफा मिल सकता है।यह तीनों टेªनें लखनऊ से क्रमशः दिल्ली, गोरखपुर व वाराणसी के बीच चलेंगी। बात खूबियों की कि जाए तो ये ट्रेनें जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली से पहले ट्रेनों की घोषणा हो जाएगी। रेलवे की ओर से देशभर में वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हाल ही में गोरखपुर से लखनऊ के बीच भी वंदे भारत शुरू की गई है, जिसको यात्रियों ने हाथों हाथ लिया है। वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक पर रेलवे को 120 से 130 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, इसलिए इन अत्याधुनिक ट्रेनों में सफर करने पर यात्रियों को अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में सामान्य व निम्न आयवर्ग के यात्री वंदे भारत में सफर से वंचित रह जाते हैं,जिसको लेकर रेलवे की आलोचना भी होती थी.
यात्रियों की ओर से लगातार यह मांग उठाई जाती रही है कि सुविधाओं से लैस सस्ती व किफायती ट्रेनें चलाई जाएं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। रेलवे बोर्ड के एक अफसर ने बताया कि यात्रियों की मांग के दृष्टिगत जल्द ही वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। रेलवे प्रशासन की ओर से देशभर में इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के लिए समयसारिणी, किराया आदि पर विचार किया जा रहा है।