सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में शनिवार को आईसीसी क्रिकेट वन डे विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़े मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए ’99 फीसदी’ उपलब्ध हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में पहले मैच से पूर्व डेंगू की चपेट में आने के कारण इस मैच के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच से बाहर रहे थे और चेन्नै में ही रुक गए थे। शुभमन गिल भारतीय टीम के दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद बाकी टीम के अहमदाबाद पहुंचने से पहले ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। शुभमन गिल ने बृहस्पतिवार को नेटस पर भी बल्लेबाजी की थी इससे ही उनके शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच खेलने के संभावनाएं बढ़ गईं।
शुभमन गिल यदि भारत की एकादश में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में स्थान बनाने में कामयाब रहे थे उसके लिए बहुत लम्हा होगा। शुभमन की गैरमौजूदगी में भारत ने मात्र दो रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट गंवा दिए और दूसरे मैच में रोहित के दे दनादन के चलते इशान किशन को बहुत खेलने का मौका नहीं मिला था। बावजूद इसके भारत ने चेज मास्टर विराट कोहली और रोहित के बल्ले से धमाल से ऑस्ट्रेलिया को छह और अफगानिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी।