मुजीब उर रहमान के गेंद और बल्ले से कमाल से अफगानिस्तान ने चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा किया सबसे बड़ा उलटफेर

  • अफगानिस्तान के लिए मुजीब व राशिद ने तीन-तीन तथा नबी ने चटकाए दो विकेट
  • अफगानिस्तान की जीत में गुरबाज और इकराम के तूफानी अर्धशतक
  • आदिल रशीद का गेंद से कमाल व ब्रुक का अर्धशतक भी इंग्लैंड को हार से नहीं बचा पाया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलाामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज और इकराम अलीखिल के तूफानी अर्धशतक तथा मैन ऑफ द मैच ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (28 रन, 3/51) के हरफनमौला खेल से अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को यहां रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 में 69 रन से हरा बड़ा उलटफेर किया। न्यूजीलैंड के हाथों हार से आगाज करने वाली इंग्लैंड की यह तीन मैचों में दूसरी हार थी । वहीं अफगानिस्तान ने अपने शुरू के दो मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की । अनुभवी लेग स्पिनर आदिल रशीद (3/42) और नौजवान बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स (66) का अद्र्धशतक भी इंग्लैंड को चार मैचों में दूसरी हार से नहीं बचा पाया। सच तो यह है कि अपने जज्बे और जीवट से अफगानिस्तान की टीम वाकई जीत की हकदार थी। ऑफ स्पिनर मुजीब रहमान ने पहले तो निचले क्रम में मात्र 16 गेंदों में 28 रन की तूफानी पारी खेली और फिर नई गेंद से गेंदबाजी का आगाज करते हुए अपने चौथे ओवर की पांचवीं गेद पर इंग्लैंड के स्पिन को खेलने में सबसे माहिर बल्लेबाज जो रूट(11), नौवें ओवर में क्रिस वॉक्स (9) और दसवें और आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैरी ब्रुक्स (66) के विकेट निकाल अफगानिस्तान की इस ऐेतिहासिक जीत की पटकथा लिखी। अफगानिस्तान के धमाकेदार आगाज के बाद बीच के ओवरो मे लेग स्पिनर आदिल राशिद के तीन विकेट चटकाने को छोड़ कर पूरे मैच मे रविवार को पूरे मैच में इंग्लैंड की टीम जूझती नजर आई। अकेले संघर्ष करने वाल हैरी ब्रुक्स ने अपना अद्र्धशतक 45 गेंद सात चौको की मदद पूरा किया।

रहमतुल्ला गुरबाज (80 रन, 57 गेंद, चरी छक्के, आठ चौके) के तूफानी अद्र्धशतक और अपने सलामी जोड़ीदार इब्राहिम जादरान(28 रन, 48 गेंद, तीन चौके) के साथ पहले विकेट के लिए मात्र 16.4 ओवर में 114 रन की भागीदारी के बाद मात्र आठ रन और जोड़ इंग्लैंड के सबसे कामयाब लेग स्पिनर आदिल रशीद (3/42) द्वारा बुने स्पिन के जाल के सामने बीच के ओवर में तीन विकेट गंवाने के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलीखिल (58 रन,66 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के निचले क्रम में तेज अद्र्बशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने खासे हिचकौले लेते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 49.5 ओवर में पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 284 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (3/51), मोहम्मद नबी (2/16)और अनुभवी लेग स्पिन स्पिनर राशिद खान (3/37) की त्रिमूर्ति ने त्रिमूर्ति ने इंग्लैंड को 40.3 ओवर में मात्र 215 रन पर पर ढेर कर यह बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड को सस्ते में समेटने में उसकी स्पिन त्रिमूर्ति के साथ उसके तेज गेंदबाज फजल फारुकी (1/50) और नवीन उल हक (1/44) ने उनका खूब साथ निभाया। इंग्लैड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (32) नौजवान हैरी ब्रुक्स (66) और निचले क्रम में आदिल राशिद(20) ने अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ टिकने का जज्बा दिया।

एक समय गुरबाज तूफानी शतक और अफगानिस्तान को बड़े स्कोर की ओर ले जाते लगे। लेग स्पिनर आदिल रशीद के स्पिन के जाल से निकलने की कोशिश में इब्राहिम जादरान उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में मिडविकेट पर जो रूट को कैच थमा बैठे और इसी के साथ उनकी गुरबाज की खतरनाक होती पहली विकेट की भागीदारी 17 वें ओवर में टूट गई। आदिर शीद की तेजी से स्पिन होती गेंद रहमत शाह (2) अपनी क्रीज से जरा सा बाहर निकल खेलने निकले लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई तेजी से निकली और कप्तान विकेटकीपर जोस बटलर ने गिल्लियां बिखेर कर उन्हें स्टंप आउट किया और अफगानिस्तान ने दूसरा विकेट 122 रन पर खोया नए बल्लेबाज कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने रशीद की पांचवीं गेंद को खेल एक रन दौडऩे की कोशिश की लेकिन रहमतुल्लाह देर से दौड़े और स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक ने गेंद डेविड विली ने तेजी से गेंद को कप्तान बटलर की ओर फेंका और वह रनआउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम अचानक ही तीन विकेट 122 रन पर खो कर संकट में फंस गई। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े थे कि तभी ओमरजई ने बेवजह कामचलाउ स्पिनर लियाम लिविंगस्टन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉनग आन पर क्रिस वॉक्स को कैच दे बैठे और अफगानिस्तान ने चौथा विकेट 26 वें ओवर में 152 रन पर खोया। कप्तान हशतमुल्लाह शाहिदी (19) कामचलाउ आफ स्पिनर जो रूट की गेंद को खडे खड़े खेलने से चूके और बोल्ड हो गए। लेकिन इकराम अलीखिल दूसरे छोर से मोहम्मद नबी (9) की वुड के बाउंसर को खेलने में गली में रूट को कैच थमाने और राशिद खान (23 रन, 22 गेंद, तीन चौके) के पारी के 45 वें ओवर आदिल रशीद की गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑन पर जो रूट को कैच थमाने से पहले सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ अफगानिस्तान के स्कोर को 233 रन पर पहूंचाया। अलीखिल ने खुद रीस टॉप्ले की गेंद को उड़ाने के फेर में आठवें बल्लेबाज के रूप सैम करेन को कैच थमाने से पहले 48 वें ओवर में अपनी टीम को आठ विकेट पर 277 रन पर पहूंचाया और इसी स्कोर पर मुजीब उर रहमान ने वुड की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलने के फेर में रूट को कैच थमा दिया। नवीन उल हक(5) के पारी के 50 वें अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने के साथ अफगानिस्तान की पारी समाप्त हो गई।

जवाब में अफगानिस्तान के नौजवान ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान की अगुआई में उनके साथ अनुभवी मोहम्मद नबी और लेग स्पिनर राशिद खान ने स्पिन का जाल बुन एक एक विकेट चटका कर इंग्लैंड की आधी टीम को 21 वें मात्र 117 रन पैवेलियन लौटा सभी को चौंका दिया। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल फारुकी और नवीन उल हक ने अपनी स्पिन त्रिमूर्ति का खूब साथ निभाया। इसलामी बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो (2) अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजल फारूकी की तेजी से अंदर गेंद की लाइन चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इंग्लैंड ने पहला विकेट मात्र तीन रन पर खो दिया। जो रूट (11 रन, 17 गेंद, 2 चौके) ऑफ स्पिनर मुजीब रहमान की खासी नीची रही और इससे पहले की जो अपना बल्ला नीचे ला पाते गेद उनकी गिल्लियां उड़ाती निकल गई और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट सातवें ओवर में 33 रन पर खोया। ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने पारी के 13 वें ओवर में अपनी चौथी गेंद गेंद को हवा में छोड़ा और सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (32 रन, 39 गेंद , चार चौक) उनकी इस धीमी रहती गेंद पर जल्द स्ट्रोक खेल कर इब्राहिम जादरान को कैच थमा आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम तीन विकेट मात्र 68 रन पर खो कर संकट में फंस गए।, नौजवान बल्लेबाज हैरी ब्रुक अपना छोर संभाले डटे और मलान ने आउट हेोने से पहेल उनके साथ तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। कप्तान जोस बटलर (9) को नवीन उल हक ने अपनी पहली गेंद से छकाया और अंतत : वह उनकी कोण बना भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड गए । लेग स्पिनर राशिद खान की तेज गेंद को लियाम लिविंगस्टन(10 गेंद, एक चौका) खेलने से चूके और गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू दे दिया इस पर उन्होंने रिव्यू लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदाानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और इंग्लेंड की आधी टीम 21 वें ओवर में 117 रन पर पैवेलियन लौट चुकी थी। सैम करेन (10) नृ अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद की तेजी से स्पिन होती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले जैसे ही उछली रहमत शाह ने गेंउ को लपक लिया और 28 वें ओवर इंग्लैंड के छठा विकेट 138 रन पर गंवाने के साथ उस पर हार का खतरा साफ मंडराने लगा। क्रिस वॉक्स (9) ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपने आठवें ओवर की अंतिम गेंद को कट करने गए और गेंद उनके बल्ले का भीतरी गेंद उनका विकेट उड़ा ले गई और 33 ओवर में सात विकेट 160 पर गंवाने से इंग्लैंड की दिक्कतें और बढ़ गई। ऑफ स्पिनर मुजीब ने अपने अगले और नौवें ओवर में अकेले संषर्ष कर रहे हैरी ब्रुक्स (66 रन, एक छक्का, सात चौके) को विकेटकीपर इकराम अलीखिल के हाथों कैच करा इंग्लैड का आठवां विकेट 35 वें ओवर 169 रन निकाल उसकी हार लगभग निश्चित कर दी। लेग स्पिनर राशिद खान ने आदिल राशिद (20 रन,, दो चौके) को बड़ा स्ट्रोक खेलने के लिए ललचाया लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर मोहम्मद नबी के हाथों जा पहुंचाी और इंग्लैंड ने 39 वें ओवद में नौवां विकेट 198 पर खाोया और राशिद खाने अपने दसवें व अंतिम ओवर में मार्क वुढ (18 रन, 22 गेंद, 3 चौके) को बोल्ड कर इग्लंैंड की 40.3 ओवर में 215 रन ढेर कर अफगानिस्तान को वन डे विश्व कप के इतिहास की सबसे यादगार जीत दिलाई।