दीपक कुमार त्यागी
देश की राजधानी नयी दिल्ली में वेदान्ता हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसमे गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी इंदिरापुरम से इंदिरापुरम रनर्स की टीम ने हिस्सा लिया था। टीम के लीडर ओमबीर सिंह जो कि 70 वर्ष आयु के हैं उन्होंने 10 किलोमीटर रेस में हिस्सा लेकर दिखाया की अगर व्यक्ति में हौसला है तो रनिंग कभी भी और किसी भी उम्र में की जा सकती है।
टीम के अन्य धावक अवधेश सिंह राजपूत, गिरीश मुद्गल, कैलाश जोशी, राजीव शर्मा, वेदप्रकाश निगम, दिनेश कुमार तोमर, निर्भय पटेल, दीपेंद्र सिरोही, गौरव कटोच, दीपेंद्र सिरोही, संदीप रस्तोगी, आशुतोष भट्ट, सिद्धार्थ सिंह, भुवनेशवर कुमार, राम कुमार चौधरी, कृष्णा कौशिक, संजय सिंह भदौरिया व अन्य रनर्स ने 21 किलोमीटर रेस में अपना-अपना पर्सनल श्रेष्ठ प्रदर्शन करके आम जनमानस को संदेश दिया की रनिंग या किसी भी तरह का फिजिकल वर्कआउट जीवन में कितना जरुरी है। यहां आपको बता दें कि वेदांता हाफ मैराथन इवेंट वर्ष में एक बार होता है और इसमें भाग लेने के लिए धावक वर्ष भर इंतजार करते हैं, उनमें एक अलग तरह का जोश होता हैI
वही इस इवेंट में इंदिरापुरम से खेल प्रेमी कुछ वालंटियर्स रोहित खेतरपाल, अन्वी मुद्गल, विशाल गोयल, कनु कुमार, अभिलाष वर्मा, कामना अग्रवाल, सुनील बेलवाल, दीप्ति चतुर्वेदी, अनिष्का चतुर्वेदी, मिशेल अग्रवाल, महेंद्र नेगी, शकुंतला कंडारी, रश्मि कंडारी, गीता तिवारी, अनिल तिवारी, लक्षिका, रणजीत यादव व् निमेष शर्मा ने वाटर स्टेशन पर अपनी सेवा दी। वाटर स्टेशन इंचार्ज रोहित ने बताया की रनिंग के दौरान पानी की बहुत जरुरत होती है इसीलिए इन सबने सेवा भाव से सभी धावकों के लिए पेयजल का प्रबंध किया।