रोहित दे दनादन कर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत दिलाने के मकसद से उतरेंगे

  • भारत की कोशिश जीत के ‘चौके’ के साथ शीर्ष पर बने रहने की
  • भारत पिछले तीनों विश्व कप में बांग्लादेश को दे चुका है शिकस्त
  • रोहित व विराट को रोकना बांग्लादेश के लिए बेहद मुश्किल
  • अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता भारत
  • शार्दूल, अश्विन और शमी में से किसी को चुनना रोहित के लिए चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मैदान पर उतरते ही दे दनादन कर हावी होने की नई रणनीति से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के पिछले दो मैचों में -पहले में शतक और फिर अद्र्धशतक जडऩे के कामयाब प्रदर्शन को अपनी जन्मस्थली पुणे में भी जारी रखने के मकसद से उतरेंगे। रोहित की कोशिश भारत को अब बांग्लादेश के खिलाफ भी बृहस्पतिवार को जीत दिला जीत के ‘चौके’ के साथ उसे शीर्ष पर बरकरार रखने की होगी। भारत ने मौजूदा संस्करण में अपने शुरू के तीनों मैच जीते हैं।

अफगानिस्तान को हरा कर जीत से आगाज करने वाले बांग्लादेश की गाड़ी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से पिछले मैच हार कर पटरी से उतर चुकी है। भारत अब तक वन डे विश्व कप के इतिहास में ं बांग्लादेश चार में से केवल एक बार 2007 में पांच विकेट से हारा है। भारत ने इसके बाद बांग्लादेश से अगले तीनों संस्करणों में अपने मैच दमदार अंदाज में जीत पूरी तरह अपनी श्रेष्ठता सािबत की है। सबसे रोचक बात यह है कि भारत की पिछले दो यानी 2015 और 2019 के संस्करणों में बांग्लादेश पर दमदार जीत में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़े थे और अब भी उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं। भारत यही आस करेगा कि कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा संस्करण में भी बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ शतकों की हैट्रिक पूरी करें। साथ ही 2011 के संस्करण में मीरपुर पर बांग्लादेश के खिलाफ जीत में वीरेंद्र सहवाग की तरह विस्फोटक अंदाज में शतक जडऩे वाले भारत के ‘चेज मास्टर’ विराट कोहली का बल्ला इस बार भी खूब बोल रहा है। मौजूदा संस्करण में भारत की लगातार तीसरी जीत के बावजूद बीते चार दिन में अफगानिस्तान की दिल्ली में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड पर 69 रन से और नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर रविवार को धर्मशाला में 38 से सनसनीखेज जीत ने मौजूदा वन डे विश्व कप को खासा रोचक बनाने के साथ भारत सहित हर बड़ी टीम को बड़ा संदेश यह दिया कि वह कभी भी किसी टीम को कमतर आंकने की गलती नहीं कर सकती है। भारत ने भले ही कोलंबो में एशिया कप में पिछले मैच में बांग्लादेश से छह रन से हार गया हो लेकिन उसके लिए खुशखबरी है कि उस मैच में शतक जडऩे वाले उसके सलामी बल्लेबाज डेंगू से पूरी तरह फिट होकर फिर उसके खिलाफ अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।

पिछले पांच मैचों बांग्लादेश ने बेशक भारत से तीन मैच जीते हैं जबकि भारत ने मात्र दो। इनमें एक दिलचस्प बात यह है भारत ने जो मैच जीता उसमें उसने इशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली के शतक 400 से ज्यादा रन बनाए। बांग्लादेेश ने भारत से बीते बरस जो वन डे सीरीज 2-1 से जीती और इसमें भारत के शीर्ष गेंदबाज चोट या फिर प्रयोग के क्रम में नहीं खेले। विराट कोहली को बांग्लादेश के कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने भले ही अब तक वन डे क्रिकेट मैच में पांच बार आउट किया है। बावजूद इसके विराट जिस तरह की फॉर्म में है और उसके चलते शाकिब के लिए उन्हें रोकना बड़ी चुनौती होगा। ऑलराउंडर कप्तान शाकिब यदि फिट रहते हैं तो उनसे और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मेहदी मिराज से भारत को चौकस रहने की जरूरत है। भारत के कप्तान रोहित पहले ही यह कह चुके हैं कि उनकी भारतीय टीम इस विश्व कप में किसी भी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। शाकिब न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में ‘क्वाड’ की जिस चोट से परेशान हुए थे वह इससे उबर भी गए तो वह इस चोट के चलते ज्यादा एहतियात बरतेंगे। भारत की खुशकिस्मती यह है कि रोहित व विराट की सलामी जोड़ी के साथ विराट, श्रेयस व केएल राहुल के साथ उसका शीर्ष क्रम तो रंग में है ही उपकप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों से रंग में हैं और ऐसे में उसके पास सातवें नंबर तक मजबूत बल्लेबाजी है।

भारत को एक बड़ा फैसला यह लेना होगा कि वह शार्दूल ठाकुर को बांग्लादेश के खिलाफ एकादश में बरकरार रखे या फिर उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन अथवा मोहम्मद शमी में किसी एक को उतार अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत बनाए। रोहित शर्मा के लिए -शार्दूल, अश्विन और शमी में से किसी एक को चुनना बड़ी चुनौती होगा। दरअसल बांग्लादेश के लिए तीन मैचों में दो अद्र्धशतक सहित सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम(कुल 119 रन) ने बनाए हैं जबकि लिटन दास, नजमुल शांतों और मेहदी हसन मिराज ही एक -एक अद्र्धशतक जड़ पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान शाकिब (कुल 40 रन) रहीम के साथ पांचवें विकेट 96 रन की सबसे बड़ी भागीदारी करने के बावजूद तेज गेंदबाजों के खिलाफ जूझते नजर आए। भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है कि चोट से उबर कर कामयाबी वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद कहर बरपा अब तक तीन मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के रीस टाप्ले,क्रिस वॉक्स और सैम करेन ने बांग्लादेश के खिलाफ आपस में आठ विकेट बांट कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागर लॉगी फर्गुसन, बोल्ट और मैट हेनरी ने भी भी आपस में आठ विकेट बांट अपनी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में मुमकिन है भारत शुरू के तीन मैचों के अपने सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (कुल 8 विकेट), हार्दिक पांडया(कुल पांच विकेट), मोहम्मद सिराज (कुल 3 विकेट) ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (मात्र एक विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (मात्र एक विकेट) दोनों को बाहर बैठाकर चौथे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी को बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (पांच विकेट) और कुलदीप यादव(पांच विकेट)के साथ उतरेे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र दो रन पर तीन विकेट खोने के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ बड़ी शतकीय भागीदारी कर भारत को छह विकेट जीत दिलाने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दिल्ली के अपने घरेलू मैदान पर अविजित अद्र्धशतक भारत को आठ विकेट से जीत दिला कर यह दर्शाया कि उसका शीर्ष क्रम पूरी तरह चौकस उसे लगातार चौथी जीत दिलाने को तैयार है। विराट(16) और अब पूरी तरह शुभमन गिल (16) भले ही पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए लेकिन दोनों जिस तरह पूरे विश्वास से खेले और भारत ने कप्तान रोहित और नौजवान श्रेयस अय्यर के अद्र्धशतकों से पाकिस्तान पर सात विकेट विकेट से जीत दर्ज की उससे यह साफ है कि बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती होगा। भारत के लिए शुरू के तीन मैचों में रन बनाने में सबसे आगे चल रहे रोहित शर्मा (कुल 217 रन), विराट कोहली (कुल 156 रन) , केएल राहुल (कुल 116 रन) और श्रेयस अय्यर (78 रन) के साथ सभी का कम से कम एक अद्र्धशतक जडऩा और केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन बनाकर अविजित रहना यह दर्शाता है कि उसके पास बांग्लादेश के कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन (पांच विकेट), ऑफ स्पिनर मेहदी हसन(4 विकेट), मेहदी हसन मिराज (3 विकेट) के साथ तेज गेंदबाज शेरीफुल इस्लाम (5 विकेट ) से पार पाने का दम है। यदि कहीं शाकिब अल हसन नहीं खेले तो फिर बांग्लादेश के लिए भारत को पुणे में भी रोकना मुश्किल होगा।
मैच का समय : दोपहर दो बजे से (भारतीय समयानुसार)।