- 8.02 करोड़ रुपये के 27 विकास कार्यों का डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया शिलान्यास और लोकार्पण
- सरोजनीनगर में प्रगति की नई मिसाल, डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया 8.02 करोड़ रुपये के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
- डॉ. राजेश्वर सिंह ने की संगठन को मजबूत करने के लिए अद्भुत पहल की घोषणा, प्रत्येक माह होगा नैमिषारण्य यात्रा का संचालन
- डॉ. राजेश्वर सिंह ने की सरोजनीनगर में सामुदायिक केंद्र के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लखनऊ : सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान की। उन्होंने 8.02 करोड़ रुपये के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया साथ ही विधायक ने जनता सरोजनीनगर को विकसित विधानसभा बनाने के अपने संकल्प को भी दोहराया।
उतरेठिया स्थित न्यू डिफेंस कॉलोनी के बगिया ग्राउंड में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने बटन दबाकर विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। आयोजित कार्यक्रम में 6.11 करोड़ रुपये से बनीं 25 सड़कों और 6.05 लाख रुपये की लागत से लोकबंधु अस्पताल के ओपीडी विस्तार भवन का कार्यों का लोकर्पण किया तथा 1.85 करोड़ रुपये के नये नाले का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप विधायक ने आवास विकास के बगिया ग्राउंड में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए 10 रुपये विधायक निधि से देने का वादा किया, तथा नीलमथा में सैनिकों की स्मृति में विशाल पार्क विकसित करने व वहां ओपन एयर जिम की स्थापित करने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी तथा सरोजनीनगर की जनता इस नई विकास गाथा की सहभागी बनी।
संगठन को मजबूत करने की अद्भुत पहल
कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने संगठन को मजबूत करने के लिए एक अनूठी पहल की घोषणा भी की। उन्होंने क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रभारियों के लिए नैमिषारण्य यात्रा आरंभ करने की बात कही। इस यात्रा के माध्यम से प्रत्येक माह भाजपा संगठन के सभी सदस्य एक साथ नैमिषारण्य यात्रा पर जाएंगें। इसका मुख्य उद्देश्य पार्टी के सदस्यों के बीच मेलजोल बढ़ाना और संगठन को सशक्त करना है।
कार्यक्रम में मोहनलालगंज पूर्व सांसद रीना चौधरी, महामंत्री महानगर पुष्कर शुक्ला, कर्नल दया शंकर दुबे, वरिष्ठ पार्षद गीता देवी, पीके मिश्रा, गंगाराम भारती, बृजमोहन शर्मा, रमा शंकर त्रिपाठी, शंकरी सिंह, राजेश सिंह चौहान, क्षेत्र के पार्षद समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।