तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में नव प्रवेशित स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन दिवस
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- डॉ. अदिति शरण ने प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में नवीनतम तकनीक से किया अपडेट
- असफलता के बाद उठ खड़े होना एक तरह की सफलता: प्रो.रघुवीर सिंह
- स्टुडेंट्स स्वयं अपनी जीवन की कहानी के लेखक : डॉ. आदित्य शर्मा
- सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने स्वागत भाषण में स्टुडेंट्स को दिए सफलता के तमाम टिप्स
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अदिति शरण ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण में नवीनतम तकनीक से परिचित कराते हुए बताया, इसका उपयोग कंप्यूटर के जरिए संचार, अनुवाद और संक्षेपण में मनुष्यों की तरह ही किया जा रहा है,जबकि टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने ऑनलाइन संबोधन में कहा, सफलता या असफलता जीवन का एक छोटा- सा हिस्सा है। यह व्यक्ति के पूरे जीवन को तय करती है। सफलता और असफलता, दो विपरीत पहलू प्रतीत होते हैं, लेकिन ये दोनों हमेशा साथ-साथ चलते हैं। असफलता के बाद उठ खड़े होना एक तरह की सफलता है। टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने प्रेरक उद्धरण के साथ छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उत्कृष्टता अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, स्टुडेंट्स स्वयं अपनी जीवन की कहानी के लेखक हैं। इसलिए पन्ने सोच-समझकर लिखें। डाॅ. शरण समेत सभी अतिथि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में नव प्रवेशित स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन दिवस में बोल रहे थे। इससे पूर्व ऑडी में मुख्य अतिथि के संग-संग टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी, वाइस प्रिन्सिपल प्रो. आशेन्द्र कुमार सक्सेना, विभागाध्यक्ष डॉ. शंभू भारद्वाज, प्रॉक्टर प्रो. आरसी त्रिपाठी, ओरिएंटेशन डे प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर्स डॉ. शशि मेहरोत्रा एवम् डॉ. नमित गुप्ता ने सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सभी अतिथियों को का बुके देकर स्वागत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने स्वागत भाषण में नवागत विद्यार्थियों को सफलता के तमाम टिप्स देते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया । इस अवसर पर डॉ. प्रियांक सिंघल, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ. विपिन खत्री, डॉ. शालिनी ज़ेड निनोरिया, डॉ. पराग अग्रवाल, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. अजीत कुमार, श्री रूपल गुप्ता, श्रीमती नीरज कुमारी, श्री ज्योति रंजन लाभ, श्री मोहन विशाल गुप्ता, श्री राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, श्री अभिलाष कुमार, श्री नवनीत विश्नोई, श्री मनीष तिवारी, श्री अभिषेक सक्सेना आदि सहित सभी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स, फ़ैकल्टी मेम्बर्स, स्टाफ़ मेम्बर्स और नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। अंत में सभी नवागत स्टुडेंट्स को अनुशासन की शपथ भी दिलाई गई। ओरिएंटेशन डे प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर डॉ. शशि मेहरोत्रा ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।संचालन डॉ. सोनिया जयंत ने किया।