कोशिश पूरी शिद्दत से योजना को अमली जामा पहनाने की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी स्ट्राइकर उत्तम सिंह की अगुआई में भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम की निगाहें क्वालालंपुर में सुलतानऑफ जोहोर कप में अपना खिताब बरकरार रखने पर लगी हैं। एशिया कप चैंपियन भारत की जूनियर हॉकी टीम अपने अभियान का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को मैच से करेगी। पिछली बार भारत एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था। राजिंदर सिंह जूनियर भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान हैं। इस बार टूर्नामेंट में छह की बजाय आठ टीमें शिरकत करेंगी।भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम सुलतान ऑफ जोहोर कप का पिछला संस्करण, जूनियर एशिया कप और हाल ही में जर्मनी में चार देशों का जूनियर टूर्नामेंट में बढिय़ा प्रदर्शन कर रंग में है।
जूनियर भारतीय टीम के कप्तान उत्तम सिंह ने कहा, ‘ हमारी निगाहें 11 वें सुलतान ऑफ जोहोर कप 2023 में अपना पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान जीत से शुरू कर निरंतर बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान बनाने पर लगी है। हमारी कोशिश हर मैच में पूरी शिद्दत के साथ अपनी योजना को अमली जामा पहनाने की होगी। हमारी टीम में हर खिलाड़ी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। हमारे लिए यह टूर्नामेंट दिसंबर में क्वालालंपुर में एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 से पहले यह जानने हैंै कि हम दुनिया की शीर्ष टीमों के मुकाबले कहां खड़े है। ऐसे में 11 वां सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2023 हमें जूनियर विश्व कप से खुद को रणनीतिक लिहाज से बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद करेगा। साथ ही हमें इस टूर्नामेंट में अपने संयोजन को आजमाने के साथ हिस्सा लेने वाली टीमों को आंकने का भी मौका होगा।’