कप्तान बाबर और सौद शकील के अर्धशतकों से पाक ने बनाए 270 रन

  •  द. अफ्रीका के स्पिनर शम्सी ने चटकाए चार विकेट, येनसन को मिले तीन विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (4/60), तेज गेंदबाज मार्को येनसन (3/43) और जेराल्ड कोइत्जी (2/42) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद कप्तान बाबर आजम और सौद शकील के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने चेन्नै में शुक्रवार को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। कप्तान बाबर (50 रन, 65, 4 चौके, एक छक्का) पांचवें बल्लेबाज के रूप जब शम्सी की गेंद को बेवजह स्कूप करने के फेर मेंं विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को 28 वें ओवर कैच थमा कर वापस लौटे तो पाकिस्तान का स्कोर 141 रन था। शम्सी ने इससे पहले आक्रामक तेवर दिखाने वाले इफ्तिखार अहमद(21रन, 31गेंद, एक छक्का, एक चौका)को लॉन्ग ऑन पर हेनरिक क्लासेन को आउट कर अपना पहला विकेट लिया।

सौद शकील (52 न, 52 गेंद, सात चौके) और शादाब खान(43रन, 36 गेंद, दो चौके, तीन छक्के)ने छठे विकेट के लिए 84 रन की भागीदारी कर पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश। तेज गेंदबाज कोइत्जी ने तेज बाउंसर पर शादाब को शॉर्ट मिड विकेट पर केशव महाराज के हाथों कैच करा तोड़ दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी करा दी। दो ओवर बाइ शकील ने शम्सी की तेज लेग ब्रेक को उड़ाने के फेर में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमाया और पाकिस्तान ने 43 वें में सातवां विकेट 240 पर क्या गंवाया की पारी फिर बिखर गई। शाहीन शाह अफरीदी (2) शम्सी की गेंद को स्लिप के बीच से निकालने के फेर में स्लिन में केशव महाराज को कैच थमा उनका चौथा शिकार बने।

कोइत्जी ने पारी के अधबीच मोहम्मद रिजवान(31 रन, 27 गेंद, एक छक्का, चार चौके) को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। अब्दुल्ला शफीक(9) और इमाम उल हक (12) की सलामी जोड़ी को लंबे के दक्षिण अफ्रीका के लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को येनसन ने अपने पहले स्पैल में पारी के सातवें ओवर में मात्र 38 पर आउट कर पैवलियन लौटा पाकिस्तान को दो करारे झटके दिए और फिर पारी के आखिर में आक्रामक दिखाने वाले मोहम्मद नवाज(24 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को पाइंट पर डेविड मिलर के हाथों कैच कर उसका स्कोर नौ विकेट पर 268 कर बड़े स्कोर से रोका। लुंगी एंगिडी ने मोहम्मद वसीम (7 रन, 9 गेंद ,एक छक्का) को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करा पाकिस्तान की पारी 20 गेंदों के बाकी रहते समेट दी।