शम्सी के गेंद से ‘चौके’ और मरक्रम के 91 रन से द. अफ्रीका की पाक पर एक विकेट से रोमांचक जीत

  • कप्तान बाबर आजम और शकील के अर्धशतक पाक के काम न आए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (4/60) के बुने स्पिन के जाल तथा एडम मरक्रम की 91 रन की बढिय़ा पारी से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर चेन्नै में शुक्रवार को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका छह मैचों में पांचवीं जीत दर्ज कर अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर पहुंच गया। केशव महाराज ने 48 वें ओवर में बाएं हाथ के सिपनर मोहम्मद नवाज की गेंद स्वीप कर स्कवॉयर पर चौका दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक जीत दिला के दोनों हाथ आसमान की उठा कर भगवान का आभार जताया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 24 बरस के बाद वन डे विश्व कप में पाकिस्तान को हरा कर ‘चोकर्स’ होने के ठप्पे से खुद को बचा लिया। जब पाकिस्तान टीम गेंदबाजी के लिए उतरी तो शादाब खान की जगह ओसामा मीर कनकश्न सब्सिटयूट के रूप में उतरे।

मैन ऑफ द मैच दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (4/60), तेज गेंदबाज मार्को येनसन (3/43) और जेराल्ड कोइत्जी (2/42) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद कप्तान बाबर आजम (50 रन, 65, 4 चौके, एक छक्का) और सौद शकील सौद शकील (52 रन, 52 गेंद, सात चौके) के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

मरक्रम (91 रन, 93 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) की जवाबी हमला बोलने के अंदाज में उतरे डेविड मिलर (29 रन, 33 गेंद, 2छक्के, 2चौके) के साथ पांचवें विकेट की 70 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में नौ विकेट पर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया। मरक्रम जब पारी के 41 वें ओवर में सुपर सब ओसामा मीर की गेंद को उड़ाने के फेर में मिड ऑफ पर कप्तान बाबर आजम को कैच थमा आउट हुए तो दक्षिण अफ्रीका ने अपना ने सातवां विकेट 250 रन पर खोया। अगले ओवर में जेराल्ड कोइत्जी (10) इसी स्कोर पर पाकिस्तान के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (3/45) की गेंद पर कट करन की कोशिश में विकेटकीपर रिजवान को कैच आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत से 21 रन दूर थी। केशव महाराज अपना छोर संभाले डटे रहे लेकिन लुंगी एंगिडी(4) पारी के 46 वें और हैरिस रउफ के आखिरी ओवर में उनकी तीसरी गेंद को ड्राइव करने के फेर में उन्हें ही कैच पारी के थमा बैठे और दक्षिण अफ्रीका ने नौवां विकेट 260 रन के खो दिया। दक्षिण अफ्रीका तब जीत से 11 रन दूर था लेकिन केशव महाराज ने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की सातवें ओवर की दूसरी गेंद को स्वीप कर दक्षिण अफ्रीका को 16 गेंदों के बाकी रहते एक विकेट से जीत दिला कर ही दम लिया। मौजूदा विश्व कप में तीन शतक जडऩे वाले विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (28 रन, 27 गेंद, एक छक्का, चार चौके) रफ्तार के सौदागर शाहीन शाह अफरीदी के दूसरे ओवर में उनकी शरीर को निशान बना फेकी गेंद को पुल करने के फेर में डीप स्कवॉयर पर मोहम्मद वसीम को कैच थमाया और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट 34 रन पर खोया। कप्तान तेंबा बाउमा (27 रन, 14 गेंद 5 चौके) मोहम्मद वसीम जूनियर ने मिडल स्टंप पर पड़ी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में शॉर्ट मिड विकेट पर सौद शकील के कैच थमा बैठे और दस दक्षिण अफ्रीका दस ओवर में 67 रन पर दो विकेट खोकर संकट में फंसी दिखी। रॉसी वान डेर दुसों (21 रन, 39 गेंद) संभल कर खेलते और मरक्रम के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े कि तभी वह लेग स्पिनर ओसमा मीर की टॉप स्पिनर को खेलने से चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम की दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को शरीर निशाना बना शॉर्ट गेंदबाजी की रणनीति कारगर रही और खतरनाक हेनरिक क्लासेन (12 रन, 10 गेंद, एक छक्का) उनकी बेहद तेज पर बाउंड्री पर ओसामा मीर को कैच थमा 22 वें ओवर में पैवेलियन लौट और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 136 हो गया। मरक्रम ने जवाबी हमला बोलने के अंदाज में उतरे डेविड मिलर (29 रन, 33 गेंद, 2छक्के, 2चौके) के साथ 70 रन जोड़ दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला था कि तभी पारी के 34 वें और शाहीन शाह अफरीदी के सातवें में मिलर ने उनकी मिडल स्टंप पर गिल कर बाहर निकली गेंद पर बल्ला अड़ाया और गेंद उनके बल्ले का हल्का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर रिजवान के दस्तानों में जा समाई। मार्को येनसन (20 रन, एक छक्का, 2 चौके) ने हैरिस रउफ की गेंद पर कप्तान बाबर को कैच थमाने से पहले छठे विकेट के लिए 29 बेशकीमती रन जोड़े।

इससे पूर्व पाकिस्तान के कप्तान बाबर (50 रन, 65, 4 चौके, एक छक्का) पांचवें बल्लेबाज के रूप जब शम्सी की गेंद को बेवजह स्कूप करने के फेर मेंं विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को 28 वें ओवर कैच थमा कर वापस लौटे तो पाकिस्तान का स्कोर 141 रन था। शम्सी ने इससे पहले आक्रामक तेवर दिखाने वाले इफ्तिखार अहमद(21रन, 31गेंद, एक छक्का, एक चौका)को लॉन्ग ऑन पर हेनरिक क्लासेन को आउट कर अपना पहला विकेट लिया। सौद शकील (52 रन, 52 गेंद, सात चौके) और शादाब खान(43रन, 36 गेंद, दो चौके, तीन छक्के)ने छठे विकेट के लिए 84 रन की भागीदारी कर पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश। तेज गेंदबाज कोइत्जी ने तेज बाउंसर पर शादाब को शॉर्ट मिड विकेट पर केशव महाराज के हाथों कैच करा तोड़ दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी करा दी। दो ओवर बाइ शकील ने शम्सी की तेज लेग ब्रेक को उड़ाने के फेर में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमाया और पाकिस्तान ने 43 वें में सातवां विकेट 240 पर क्या गंवाया की पारी फिर बिखर गई। शाहीन शाह अफरीदी (2) शम्सी की गेंद को स्लिप के बीच से निकालने के फेर में स्लिन में केशव महाराज को कैच थमा उनका चौथा शिकार बने। कोइत्जी ने पारी के अधबीच मोहम्मद रिजवान(31 रन, 27 गेंद, एक छक्का, चार चौके) को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। अब्दुल्ला शफीक(9) और इमाम उल हक (12) की सलामी जोड़ी को लंबे के दक्षिण अफ्रीका के लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को येनसन ने अपने पहले स्पैल में पारी के सातवें ओवर में मात्र 38 पर आउट कर पैवलियन लौटा पाकिस्तान को दो करारे झटके दिए और फिर पारी के आखिर में आक्रामक दिखाने वाले मोहम्मद नवाज(24 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौका) को पाइंट पर डेविड मिलर के हाथों कैच कर उसका स्कोर नौ विकेट पर 268 कर बड़े स्कोर से रोका। लुंगी एंगिडी ने मोहम्मद वसीम (7 रन, 9 गेंद ,एक छक्का) को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करा पाकिस्तान की पारी 20 गेंदों के बाकी रहते समेट दी।