लखनऊ के बाशिंदों की निगाह रोहित व विराट के साथ कुलदीप व शमी पर

  • भारतीय टीम वन डे विश्व कप में पहली बार खेलेगी लखनऊ में

सत्येन्द्र पाल सिंह

लखनऊ : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के साथ अपने उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी जैसे भारत के बड़े क्रिकेट सितारों को यहां नवाबों के शहर लखनउ में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार वन डे क्रिकेट विश्व कप में खेलते देखने को क्रिकेट प्रेमी शहर का हर बाशिंदा खेलते देखने को बेताब है। यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम वन डे क्रिकेट विश्व में लखनउ में खेलेगी। कुलदीप यादव कानपुर के हैं तो मोहम्मद शमी मुरादाबाद से सटे अमरोहा के सहसपुर से हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में खेलते बंगाल से हैं। भारत के गेंदबाजी आक्रमण की जान रफ्तार, स्विंग और सीम के उस्ताद मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी आक्रमण की धुरी है। वहीं सूर्य कुमार यादव भी भले ही मुंबई से खेलते हैं लेकिन उनकी जड़े उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं। प्रदेश के बाशिंदे अपने प्रदेश के इन धुरंधरों को पहली बार रविवार को यहां लखनउ में विश्व कप मैच में खेलते देखेंगे। भारत को जीत का सिलसिला जारी रखना है तो इन तीन में से कम से कम दो कुलदीप और शमी की एकादे में जगह पक्की है। भारत यदि पिछले मैच में धर्मशाला में जीतने वाली ही अपनी एकादश के साथ ही उतरता है तो लखनउ के क्रिकेट प्रेमी कुलदीप, शमी और सूर्यकुमार यादव तीनों को इंग्लैंड के खिलाफ यहां लखनउ में खेलते देखेंगे।

दिल्ली से आए क्रिकेट प्रशंसकों व इंग्लैंड के प्रशंसक बोले, जीतेगा भारत
दिल्ली में एक डच कंपनी में डाटा एनालिसिस अभिषेक , गुडग़ांव मे एक मल्टीनेशनल में काम करने वाले सुमित और डेविड सभी भारत और इंग्लैंड के बीच यहां वन डे विश्व कप का मैच देखने आए हैं। भारतीय टीम जिस तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर अब तक अपने सभी पांचों मै जीत अजेय है उसके मद्देनजर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का अपनी टीम के विजयक्रम के जारी रहने की भविष्यवाणी वाजिब है। दिलचस्प यह है इंग्लैंड का डेविड जैसा प्रशंसक भी यह कहे जीतेगा तो भारत तो यह कहना होगा कि वाकई मेजबान टीम को रोक पाना मुश्किल होगा,