- भारत की जीत में रोहित की बढिय़ा पारी, शमी का गेंद से ‘चौका’
- भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दर्ज की लगातार छठी जीत
- भारत ने इंग्लैंड से पिछले संस्करण की हार का हिसाब चुकाया
- इंग्लैंड छह मैचों में पांचवीं हार के साथ सेमीफाइनल से बाहर
सत्येन्द्र पाल सिंह
लखनउ : कप्तान रोहित शर्मा के अपने चिर परिचित दे दनादन अंदाज में 87 रन, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (4/22) और जसप्रीत बुमराह (3/32) की रफ्तार के साथ दिखाई धार की बदौलत भारत ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को यहां कम स्कोर वाले मैच में भी रविवार को 100 रन से हरा कर जीत के ‘छक्के’ के साथ आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच में सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का कर लिया। इंग्लैंड छह मैचों में लगातार चौथी और कुल पांचवी हार के साथ अंतिम चार की होड़ से बाहर हो गई। मोहम्मद शमी (5/54) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी पांच विकेट चटकाए थे। बुमराह ने जैसे ही मार्क वुड(0) को बोल्ड कर जैसे ही इंग्लैंड की पारी 34.5 ओवर में समेट भारत को जीत दिलाई वेसे ही 46 हजार से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम शानदार आतिशीबाजी और लेजर की चमक से जगमगा उठा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी और महासचिव भी भारत की जीत के गवाह बने।
भारत ने रविवार की जीत के साथ इंग्लैंड के हाथों 2019 के संस्करण में मिली 31 रन की हार का हिसाब चुकता कर दिया। इस जीत की सबसे ज्यादा खुशी खुद कप्तान रोहित और मोहम्मद शमी को हुई होगी। 2019 के संस्करण में भारत बर्मिंघम में रोहित शर्मा के शतक , विराट के अद्र्धशतक तथा मोहम्मद शमी के गेंद से ‘पंजे’ के बावजूद इंग्लैंड से हार गया था। भारत लगातार छठी जीत और कुल 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। अब तक दोनों देशों के बीच वन डे विश्व कप में अब नौ मुकाबले में भारत ने चौथी जीत के इंग्लैंड की तरह चार चार जीत की बराबरी कर कर ली।जबकि एक बार मुकाबला टाई रहा
मैन ऑफ द मैच कप्तान रोहित शर्मा (87 रन, 101 गेंद, तीन छक्के और 10 चौके) की और केएल राहुल (39 रन, 58 रन, तीन चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन और खुद आउट होने से पहले सूर्य कुमार यादव (49 रन, 47 गेंद, एक छक्का, चार चौके )के साथ पांचवें विकेट की 33 रन की भागीदारी के बावजूद भारत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन ही बना पाया। बुमराह नौवें बल्लेबाज के रूप में रनआउट हुए। इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली (3/45) और क्रिस वॉक्स (2/33) पारी के शुरू भारत की पारी के शुरू तथा अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद (2/35) ने पारी के अधबीच पहले रोहित और फिर रवींद्र जडेजा के विकेट निकाल भारत को भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका।
रफ्तार के सौदागर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (4/22), जसप्रीत बुमराह (3/32) का बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(2/24) और रवींद्र जडेजा (1/16) ने अच्छा साथ निभाते हुए इंग्लैंड की पारी 34.5 ओवर में 129 रन पर समेट कर भारत को शानदार जीत दिलाई। डेविड विली 17 गेंद खेल, दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर अविजित रहे। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टन (27 रन, 45 गेंंद, दो चौके) ने मोइन (0) के साथ छठे विकेट के लिए 29 रन की सबसे बड़ी भागीदारी की। शमी ने अपने शुरू के पांच ओवर में मात्र पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए। शमी ने चार ओवर के अपने पहले स्पैल में बेन स्टोक्स (0) और जॉनी बैरिस्टो (14 रन, 23 गेंद, 2 चौके) को आउट किया और फिर दूसरे स्पैल के पहले और कुल पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मोइन अली (15 रन, 31 गेंद) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपकवाया के बाद आदिल राशिद(13 रन, 20 गेंद) को बढिय़ा यॉर्कर पर बोल्ड किया बुमराह ने अपने तीसरे ओवर की पांचवीं तेजी भीतर आती गेंद पर डेविड मलान(16 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को बोल्ड किया और जो रूट (0) उनकी अगली ओवर की अंतिम मिडल स्टंप आती गेंद को खेलने से गेंद उनके पैड पर और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया उन्होंने रिव्यू लिया यह बेकार गया और इंग्लैंड की टीम ने पांच ओवर में दो विकेट 30 रन पर खो दिए। मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स (0)को बुरी तरह बांध कर रख दिया और उनके दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर गिरने के बाद बहुत तेजी से आई इस पर धैर्य खोकर कर उन्होंने बल्ला चलाया और गें हो गए और इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 33 रन हो गया। भारत को बुमराह के ओवर की पहली ही दूसरी गेंद पर बैरिस्टो (13) विकेट मिल जाता लेकिन विराट की उंगलियों को निकल कर बाहर निकल गई और इसी ओवर की आखिर गेंद पर चौका लगाया। मोहम्मद शमी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जॉनी बैरिस्टो(14 रन,23 गेंद, दो चौके) पुश कर खेलना चाहा और गेंद उनके बल्ले का भीतरी किनारा लेकर उनका मिडल स्टंप उड़ा ले गई और इंग्लैंड 9.1 ओवर में चार विकेट 39 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गई। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (10 रन, एक चौका, 23 गेंद) कुछ संभल कर खेलते हुए इंग्लैंड के स्कोर को 52 रन पर पहुंचाया था तभी पारी के 16 वे कुलदीप यादव की ऑफ स्टंप पर गिरी गेंद तेजी से घूमी और उनका मिडलस्टंप उड़ा ले गई। इंग्लैंड की आधी टीम के 15.1 ओवर में 52 रन पर पैवेलियन लौटने से उसकी हार साफ दिखाई देने लगी थी। कुलदीप यादव की जगह कप्तान रोहित ने दूसरे स्पैल के लिए मोहम्मद शमी को थमाई और उन्होंने राउंड विकेट आए और इस मोइन अली (15 रन) बल्ला चलाया लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में जा थमाई और इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट पारी के 24 वें और उनके चौथे ओवर में 81 रन पर खो दिया। शमी ने अपने शुरू के पांच ओवर में मात्र पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए। शमी ने चार ओवर क अपने पहले स्पैल में बेन स्टोक्स (0) और जॉनी बैरिस्टो (14 रन, 23 गेंद, 2 चौके)को आउट किया और फिर दूसरे स्पैल के पहले और कुल पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मोइन अली (15 रन, 31 गेंद) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों लपकवाया। क्रिस वॉक्स (10 रन, 20 गेंद, एक चौका) को बाएं हाथ के स्पिनर ने फ्लाइट से छका विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों स्टंप करा इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 98 कर दिया और इसी स्कार अगले ओवर में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में लियाम लिविंगस्टन (27 रन, 46 गेंद, 2 चौके) एलबीडब्ल्यू आउट हुए। शमी ने आदिल रशीद (13) को बुमराह ने मार्क वुड को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी 34.5 ओवर में समेट भारत को शानदार जीत दिलाई।
इससे पहले इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज डेविड विली ने विराट कोहली(0), केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव के बेशकीमती विकेट निकाल भारतीय बल्लेबाज की कमर ही तोड़ दी। क्रिस वॉक्स ने शुभमन गिल (9) को बोल्ड करने के बाद श्रेयस अय्यर(4) को मार्क वुड के हाथों लपकावाया। रोहित शर्मा पारी के 37 वें ओवर में लेग स्पिनर आदिल रशीद की गुगली को उड़ाने के फेर में डीप मिडविकेट पर लियाम लिविंगस्टन को कैच थमा बैठे और भारत ने पांचवां विकेट पर 164 रन पर खोया। राशिद ने इसक बाद रवींद्र जडेजा (9) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मार्क वुड ने पारी के 42 वें मोहम्मद शमी (1) को विकेटकीपर कप्तान जोस बटलर के हाथों कैच कराया। सूर्य कुमार यादव पारी के 47 वें ओवर विली की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलने के फेर में डीप पॉइंट पर क्रिस वॉक्स को कैच थमा आउट आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। छह मैचों में भारतीय टीम पहली बार बल्लेबाजी के उतरी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने डेविड विली के तीसरे ओवर में दो छक्कों और एक चौकों सहित 18 रन जोड़े लेकिन इस ओवर में छोड़ भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह संघर्ष करता नजर आया। कप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित ने अकेले आक्रामक तेवर दिखाए और उन्हें छोड़ बाकी जूझते नजर आए। भारत ने 12 वें ओवर के शुरू में ही मात्र 40 रन पर शुभमन गिल(9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) के रूप में तीन विकेट खो दिए। रोहित ने पारी के 24 वें और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद को वाइड मिड ऑन के उपर से उड़ाकर 66 गेंद कर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया ही उनकी अगली गेंद पर फाइन लेग के उपर से छक्का उड़ाया। केएल ने लियाम लिविंगस्टन के अगले ओवर में लगातार दो चौकों सहित कुल 11 रन लेकर 25 ओवर में भारत के स्कोर को 100 रन पर पहुंचाया। डेविड विली के दूसरे स्पैल की दूसरी गेंद को बेवजह उड़ाने फेर में आगे निकेल केएल राहुल(39 रन, 58 गेंद, 3 चौके) ने मिड ऑन पर जॉनी बैरिस्टो को कैच थमाया। केएल राहुल के रूप में भारत ने 131 पर चौथा विकेट पारी के 31 वें ओवर 131 पर गंंवाया और इसी के साथ उनकी और रोहित की 91 रन की बेशकीमती भागीदारी टूट गई। रोहित ने अगली ही गेंद पर डीप बैकवर्ड पॉइंट के बीच से चौका लगा दबाव कम किया। पहले ड्रिंक्स ब्रेक पर 16 ओवर में भारत ने तीन विकेट पर 55 रन बनाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने नॉर्थ एंड से गेंदबाजी का आगाज करने वाले डेविड विली का पहला ओवर मेडन खेला लेकिन उनके अगले ओवर में दो छक्कों और एक चौके के साथ कुल 18 रन लेकर इसकी भरपाई कर दी। वहीं शुभमन गिल (9 रन, एक चौका, 13 गेंद) तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स की गेंद को ड्राइव करने से चूके और पिच पर गिरने के बाद तेजी से भीतर आती गेंद उनका ऑफ और मिडलस्टंप उड़ा ले गई। विराट कोहली (0) ने मिजाज के उलट आक्रामक तेवर दिखाए और डेविड विली के चौथे ओवर पांचवी की तेजी से अंदर आती गेंद को उड़ाने के फेर में मिड ऑफ पर बेन स्टोक्स को आसान सा कैच थमा दिया और भारत दो विकेट मात्र 27 रन पर खोकर संकट में फंस गया। विली के पांचवें और पारी के नौवें ओवर की चौथी गेंद को श्रेयस अय्यर ने कवर में खेल तेज रन दौडऩे की कोशिश की लेकिन वुड ने चीते की फुर्ती से नान स्ट्राइकर एंड स्टंप बिखेर दिए और रोहित बमुश्किल क्रीज मे पहुंच पाए। श्रेयस अय्यर(4) की शॉर्ट पिच गेंद को खेलने की कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई और वह तेज गेंद को उड़ाने के फेर में अक्रॉस द लाइन खेले और मिड पर मार्क वुड को कैच थमा दिया भारत ने 12वें ओवर में तीसरा विकेट 40 रन पर गंवा कर संकट में फंस गया। वॉक्स का अपने शुरू के छह ओवर में 12 रन देकर दूसरा विकेट था।