राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने अनेक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर उन्हें स्मरण करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि वे राष्ट्रीय एकता के प्रणेता थे। भारत की बहुत सी छोटी बड़ी देशी रियासतों को भारतीय गणराज्य में मिलाने का कार्य सरदार पटेल के प्रयासों से ही संभव हो सका। राज्यपाल ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में लौहपुरुष सरदार पटेल का योगदान व देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।