पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

आज कांग्रेस नेता पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल नें आज भारत की पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, आयरन लेडी, स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर अपने आफिस में कांग्रेसी साथियों के साथ उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की |

श्री जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी नें अपने पूरे कार्यकाल में निडरता से कार्य किये और देश के सर्वांगीण विकास के लिये कई महत्वपुर्ण फैसले लेकर अपना योगदान दिया था, उनके द्धारा शुरु की गई हरित क्रांति योजना से देश अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ और देश के निरंतर विकास व गरीबी उन्मूलन के लिये कई पंचवर्षीय योजनायें चलाई व सर्वधर्म सम्भाव और धर्मनिरपेक्षता का प्रसार किया व बांग्लादेश को आजादी दिलाने में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई | उन्होने गरीब वंचित व दलित लोगों का पुनर्वास कर दिल्ली मे लगभग 44 पुनर्वास कालोनियां जैसे जहांगीरपुरी, वजीरपुर, शकुरपुर, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी, सीमापुरी, कल्याणपुरी, गोकुलपुरी आदि बसाई जिसमे लाखों लोग अपना जीवन-यापन कर रहे है |

श्री जिन्दल ने उपस्थित लोगो से श्रीमती इंदिरा गांधी जी के पदचिन्हों पर चलने की अपील की |

इससे पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरविन्दर सिंह लवली जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम में श्रीमती इंदिरा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई |

इसके अलावा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये |

इस अवसर पर श्री हरी किशन जिन्दल के साथ ब्लाक अध्यक्ष भारत सिंह राघव, अमरीश भाई, अब्दुल कलाम, विजय पासी, साहिल सलमानी, सुरेन्द्र सैनी, अमित जैन, रोहित, शेर सिंह व अन्य साथी उपस्थित थे |