अमनदीन की हैट्रिक से भारत की जूनियर हॉकी टीम न्यूजीलैंड को 6-2 से हरा सेमीफाइनल में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर अमनदीप लाकरा (दूसरे, सातवें और 35 वें मिनट) की हैट्रिक , अरुण साहनी (12 वें 53वें) के दो और पुवन्ना चंडुरा बॉबी (42 वें मिनट) के एक गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम न्यूजीलैंड पर पूल बी में सोमवार को जोहोर बाहरू में 6-2 की धमाकेदार जीत के साथ 11 वें सुलतान ऑफ जोहोर कप 2023 में सेमीफाइनल में स्थान बनाने के साथ अपना खिताब बरकरार रखने की ओर बढ़ गई। पराजित न्यूजीलैंड की ओर से दोनों गोल ल्युक अल्ड्रेड (29 वें और 60 मिनट) ने दागे। भारत ने पाकिस्तान से अपना पहला पूल मैच तीन- तीन से ड्रॉ खेलने के बाद मेजबान मलयेशिया को 3-1 से हराया।

अमनदीप लाकरा ने मैच के दूसरे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक और दमदार ड्रैग फ्लिक पर न्यूजीलैंडके गोलरक्षक ल्यूक एल्मस को छका गोल कर भारत की जूनियर टीम कर खाता खोला। अमनदीप लाकरा ने पांच मिनट बाद एक मिले पेनल्टी कॉर्नर पर एक और तेज फ्लिक पर गोल कर भारत की जूनियर टीम के 2-0 कर दिया। कप्तान उत्तम सिंह की अगुवाई मे मौजूदा चैपियन भारत की अग्रिम पंक्ति ने शुरू से ही न्यूजीलैंड के गोल पर दबाव बनाया। अरुण साहनी मैच के 12 वें मिनट मे गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। न्यूजीलैंड के ल्युक अल्ड्रेड हाफ खत्म होने से मिनट भर पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल स्कोर 1-3 कर दिया। अमनदीप लाकरा ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त 4-1 कर दी।

अमनदीप लाकरा ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथ भारत की बढ़त 4-1 कर दी। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के अधबीच पुवम्मा ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर और अगले ही मिनट अरुण साहनी ने मैच काअपना दूसरा गोल कर भारत को 6-1 से आगे कर दिया। मैच के आखिरी क्षणों में न्यूजीलैंड के ल्यूक अल्ड्रेक ने तेज फ्लिक से गोल कर स्कोर 2-6कर दिया। भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।