सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पाकिस्तान के रफ्तार के सौदागर शाहीन शाह अफरीदी (3/23), मोहम्मद वसीम (3/31) व हैरिस रउफ (2/36) त्रिमूर्ति ने गेंद से कहर बरपा महमूदउल्लाह के अद्र्बशतक और लिटन दास (45) और कप्तान शाकिब अल हसन (43) की उपयोगी पारियों के बावजूद बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डन पर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के मैच में मात्र 45.1 ओवर में मैदान पर मंगलवार के 204 पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश के आखिरी तीनों विकेट मोहम्मद वसीम ने चार रन के भीतर निकाले। बांग्लादेश ने टॉस जीत कर शुरू के तीन विकेट मात्र 23 रन पर गंवा दिए थे।
बांए हाथ के शाहीन अफरीदी ने पहले स्पैल में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (0) को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद नजमल हसन शांतो (5) को फॉरवर्ड स्कवॉयर लेग पर ओसामा मीर के हाथों कैच करा उसका स्कोर दो विकेट छह रन कर दिया। अफरीदी ने दूसरे स्पैल में जमकर खेल महमूदउल्लाह (56 रन ,70 रन, एक छक्का, छह चौके) को नीची रहती गेंद पर पारी के 31 वें ओवर में बोल्ड कर बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 130 कर उसके बड़े स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। महमूदउल्लाह ने आउट होने से पहले लिटन दास (45, 65 गेंद, छह चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी की।
लिटन दास पाकिस्तान के स्पिनर इफ्तिखार अहमद की गेंद को पीछे जाकर खेलने के फेर में मिड विकेट पर आगा सलमान को कैच थमा बैठे।कप्तान शाकिब अल हसन ने हैरिस रउफ की गेंद पर आगा सलमान को कैच थमाने से पहले मेहदी हसन मिराज के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रन की बांग्लादेश की पारी की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी की। रउफ ने इससे पहले मुश्फिकुर रहीम (5) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। वहीं लेग स्पिनर ओसामा मीर ने तोहीद हृदय (7) को इफ्तिखार अहमद के हाथों पहली स्लिप में लपकवा कर अकेली कामयाबी हासिल की।
वहीं मोहम्मद वसीम ने अपने सातवें ओवर में पहले मेहदी हसन मिराज(25 रन, 30 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को और अपने अगले फिर तस्कीन अहमद (6) और मुस्तफिजुर रहमान (1) को बोल्ड कर मात्र चार के भीतर उसके आखिरी तीन विकेट चटका कर बांग्लादेश की पारी बिखेर दी।