- मधुशंका के गेंद से ‘पंजे’ के बावजूद भारत ने बनाए 8 विकेट पर 357 रल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के धुरंधर बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शतक के बहुत करीब पहुंच कर श्रीलंका के सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका (5/80) की गेंद पर आउट होकर इससे चूक गए। शुभमन गिल (92 रन, 92 गेंंद, दो छक्के, 11 चौके) और विराट कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके) की दूसरे विकेट के लिए 189 रन की भागीदारी की तथा श्रेयस अय्यर की मात्र 56 गेंदों पर छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 82 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बृृहस्पतिवार को पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 में निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन का मजबूत स्कोर बनाया। श्रेयस ने पारी के 47 वें तथा मधुशंका के दसवें व अंतिम ओवर में उनकी तीसरी धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में महेश तीक्ष्णा को कैच थमा छठे बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 50 और फिर छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 57 रन की भागीदारी की। रवींद्र जडेजा ने भारत की पारी की अंतिम गेंद पर रनआउट होने से पहले 24 गेंद खेल एक छक्के, एक चौके की मदद से 35रन की बढिय़ा पारी खेले।
श्रीलंका के मुधशंका ने विविधता दिखाते हुए ऑफ कटर और धीमी गेंदों से भारत के कप्तान रोहित शर्मा (4) को अपनी व मैच की दूसरी गेंद पर बोल्ड करने के बाद अपने छठे ओवर में शुभमन, सातवें ओवर में विराट कोहली, आठवें ओवर में सूर्य कुमार यादव (12) तथा अपने अंतिम ओवर में श्रेयस को आउट किया अन्यथा भारत का स्कोर बेशक 400 रन के पार होता। तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा जब अपनी पहली गेंद पर विराट कोहली (10) को पारी के छठे ओवर में खुद ही लपकने से चूक गए और भारत का स्कोर एक विकेट पर 25 रन था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (4) पारी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की की दूसरी गेंद पर इनस्विंग के लिए खेले लेकिन गेंद ऑफ स्टंप पर गिर कर सीधी रही और उनका स्टंप उड़ा ले गई और भारत ने मेजबान टीम ने पहला विकेट 4 रन पर खो दिया।
शुभमन गिल और विराट कोहली ने 104 गेंद में 102 रन की भागीदारी की और इसमें दोनों का योगदान 41-41 रन का रहा। विराट कोहली ने पारी के 17 वें अपना अद्र्धशतक श्रीलंका के लेग स्पिनर हेमंता के दूसरे ओवर में की नो-बॉल को स्लॉग स्वीप कर 50 गेंद खेल कर आठ चौकों की मदद से पूरा किया। यह विराट का अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैचों में 70 अंतर्राष्ट्रीय अद्र्धशतक था। हेमंत के अगले ओवर में शुभमन गिल ने उनकी तीसरी गेंद को स्टे्रट ड्राइव कर अपना अद्र्धशतक 55 गेंद खेल कर सात चौकों की मदद से पूरा किया। शुभमन गिल ने पारी के 30 वें और मधुशंका के छठे ओवर की अंतिम गेंद धीमी ऑफ कटर को डीप थर्डमैन के उपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर कप्तान कुशल मेंडिस को कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट 193 रन पर खोया और उसके स्कोर में तीन ही जुड़े थे कि मधुशंका ने अपने अगले ओवर में ऑफ कटर पर विराट कोहली को छकाया और वह उसे जल्दी ड्राइव करने के फेर में शॉर्ट कवर में पथुम निसांका को कैच थमा बैठे। विराट के रूप में भारत ने तीसरा विकेट पारी के 31 वें ओवर की तीसरी ओवर में 196 रन पर खोया। मधुशंका ने भारत के तीनों शीर्ष बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया। मधुशंका की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने गिल और और विराट के रूप में भारत के दोनों जमे बल्लेबाजों को दो ओवर में मात्र तीन रन के भीतर आउट कर दोनों की शतक पूरी करने की हसरत पर पानी फेर कर श्रीलंका की कुछ हद तक मैच में वापसी कराई।
विकेट पर टिक कर पारी को आगे बढ़ाने के लिए ख्यात केएल राहुल (21 रन, 19 गेंद, दो चौके) भी तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा की गेंद को जल्द ही खेल गए और शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर हेमंत को कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 40 वे ओवर में 256 पर खो दिया। राहुल ने आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 50 रन जोड़े। सूर्य कुमार यादव (12 रन, 9 गेंद, दो चौके) ने मधुशंका की शॉर्ट गेंद को हुक करने की कोशिश की और गेंद उनके दस्ताने को छूती हुई विकेटकीपर कुशल मेंडिस के दस्तानों जा समाई।
विराट फिर चूके शतक व सचिन की बराबरी से, स्टेडियम में छाया सन्नाटा
विराट कोहली अपने ‘आदर्श’ अपने भारत के ही सचिन तेंडुलकर के वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक जडऩे के रिकॉर्ड की बराबरी करने से उनके घर मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में अपनी सबसे पसंदीदा टीम श्रीलंका के खिलाफ बृहस्पतिवार को मात्र 12 रन से चूक गए। ड्रिंक्स ब्रेक में विराट की हौसला अफजाई के लिए खुद दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने बाउंड्री के ठीक किनारे आकर उन्हें कुछ टिप्स भी दी। अपना 287 वां अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच खेल रहे विराट कोहली (88 रन, 94 गेंद, 11 चौके) पारी के 32 वें व मधुशंका के सातवें ओवर में उनकी ऑफ कटर पर ड्राइव करने के फेर में जल्दी खेल गए। पथुम निसांका ने ने शॉर्ट कवर पर मधुशंका की गेंद पर ं जैसे ही उनका कैच लपका तो स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। भारत ने विराट के रूप में अपना तीसरा विकेट 32 वें ओवर में 196 पर खोया। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में छक्का जडऩे की कोशिश में ही बाउंड्री पर लपके जाने के कारण मात्र 5 रन से तब अपना मौजूदा संस्करण का लगातार दूसरा शतक जडऩे से चूक गए थे और इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में लखनउ में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। विराट मौजूदा वन विश्व कप में अपना दूसरा शतक जडऩे से चूक गए। विराट (48 शतक) अभी भी सचिन (49 शतक) अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जडऩे से बस एक शतक दूर हैं।