हमारी जीत का श्रेय तो हमारे सीम गेंदबाजों को : रोहित शर्मा

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • खुश हूं हमने पाया सबसे पहले सेमीफाइनल में स्थान पाने का पहला लक्ष्य
  • सिराज की उत्कृष्ट गेंदबाजी बहुत बड़ा फर्क डालती है
  • श्रेयस ने दिखाया कि वह कुछ करने में सक्षम है
  • द. अफ्रीका के खिलाफ अगला मैच काफी अच्छा रहने वाला है

नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम की श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में 302 रन की बड़ी जीत के साथ सबसे पहले सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने से खासे संतुष्ट नजर आए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की श्रीलंकर के खिलाफ जीत कहा, ‘हमारी जीत का श्रेय तो हमारे सीम गेंदबाजों को जाता है। हमारे सीम गेंदबााजें ने पहले इंग्लैंड के खिलाफ और मुंबई मेंं बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो मैचों में रफ्तार के साथ धार दिखाकर बताया कि वे कितने उत्कृष्ट सीम गेंदबाज हैं। ऐसे में यदि स्थितियां हमारे सीम गेंदबाजों के लिए कुछ मददगार हों तो वे बेहद घातक हो जाते है। रही बात मोहम्मद सिराज की तो वह उत्कृष्ट गेंदबाज हैं। सिराज उत्कृष्ट गेंदबाजी करते हैं तो यही हमारे लिए बड़ा फर्क करती है। मैं इसीलिए अपनी टीम के अब तक प्रदर्शन से और यहां तक की सूर्य के पिछले मैच के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हूं। मुझे खुशी इस बात है कि हमने सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर अपना पहला लक्ष्य पा लिया। अब जहां तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच की बात है तो यह एक अच्छा मैच रहने वाला है। हम अपने शुरू के सात मैचों में जिस शानदार ढंग से आगे बढ़े और इसमें हमारे बहुतेरे खिलाडिय़ों ने खुद बहुत शानदार प्रदर्शन किया। हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करना अच्छी चुनौती था। जब आप बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं तो कमोबेश खाका ऐसा ही चाहते हैं। हमारे बड़ा स्कोर खड़ा करने का श्रेय हमारे बल्लेबाजों को है ।

रोहित ने कहा, ‘ श्रेयस जेहनी तौर पर बहुत मजबूत है। श्रेयस ने बृहस्पतिवार को मुंबई में श्रीलंका के गेंदबाजों को निशाने पर लिया। श्रेयस प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों को निशाने पर लेने के लिए जाने जाते हैं। श्रेयस अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे हैं और बृहस्पतिवार को हमने देखा कि वह क्या कुछ करने में सक्षम हैं। जहां केएल राहुल के कहने पर डीआरएस लेने की बात है तो मैं यह फैसला अपने गेंदबाजों और विकेटकीपर पर छोड़ देता हूं। बेशक मुझे ऐसे साथी खिलाडिय़ों की जरूरत होती है, जिन पर यह फैसला लेने के लिए भरोसा कर सकूं। इसमें कुछ फैसले आपके हक में जा सकते हैंै और कुछ आपके खिलाफ।’

हमारे गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की : शुभमन गिल
‘वहीं भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ 92 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने कहा, ‘ हमारे गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाज बराबर प्रतिद्वंद्वी को टीम सामान्य से कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे और इससे बतौर बल्लेबाज हमारा काम आसान हो गया। हम स्लिप में खड़े लगभग हर गेंद पर विकेट की उम्मीद कर रहे थे। पिछले मैच सहित हमारे तेज गेंदबाजों ने अब पूरे विश्व कप में रफ्तार के साथ धार भी दिखाई।