- बतौर गेंदबाज आपके लिए लय के साथ सही जगह गेंदबाजी जरूरी
- बतौर गेंदबाज लय के साथ आपको अपने दिमाग को शांत रखना है
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी मौजूदा वन डे क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच विकेट चटका कर भारत को 302 रन की बड़ी जीत दिला कर मैन ऑफ द मैच रहे। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए पांच विकेट चटका भारत को जिताने के साथ बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ भी यह कारनामा दोहराया। शमी अब भारत के लिए वन डे विश्व कप में कुल सबसे ज्यादा 45 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने जहीर खान (44 विकेट ) और जवागल श्रीनाथ (44 विकेट ) को पीछे छोड़ दिया। साथ ही वह अब भारत के लिए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में श्रीनाथ (तीन बार) हरभजन सिंह(तीन बार) को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा चार बार एक मैच में चार विकेट चटको वाले गेंदबाज बन गए। अब तक शमी ने भारत के लिए मौजूदा संस्करण के तीन मैचों में कुल 86 रन देकर 14 विकेट चटकाए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे शमी (5/18) ने कहा, ‘ हमने गेंदबाजी इकाई के रूप में बहुत मेहनत की। हम मैदान पर इसीलिए बढिय़ा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे क्योंकि हम लय पाने में कामयाब हुए। हम सभी गेंदबाजी इकाई के रूप में लय से गेंदबाजी करने का लुत्फ रहे हैं और इसका नतीजा आपके सामने है। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता हूं। मेरी कोशिश बराबर सही जगह गेंदबाजी कर सही लय पाने की रहती है क्योंकि यदि बड़े टूर्नामेंट में एक लय खोने के बाद लय वापस पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में शुरू से मेरा प्रयास सही जगह सही लंबाई की गेंदबाजी करने पर रहा और यह जब कारगर भी रहा फिर इसे बराबर क्यों न दोहराया जाए? बेशक यह खासा मुश्किल होता है। मैं इसीलिए फिर यही कहूंगा की आपकी लय बढिय़ा हो और आपके लिए यह जरूरी है कि आप बराबर सही जगह पर गेंदबाज करें। खासतौर पर सफेद गेंद यदि आपकी सही जगह पर गेंदबाजी करते हैं और तब आपको पिच से मूवमेंट मिलता है और यही सबसे अहम है। मैं इसीलिए कहता हूं कि यह कोई रॉकेट साइंस नहीं, बात बस लय पाने की है। बतौर गेंदबाज लय के साथ आपको अपने दिमाग को शांत रखना है।’