- चीफ कोच शॉपमैन बोलीं, सेमीफाइनल की चुनौती के लिए तैयार
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : झारखंड की तेज तर्रार स्ट्राइकर संगीता कुमारी और आक्रामक सेंटर हाफ ओलंपियन सलीमा टेटे ने अपने घर में हॉकी कलाकारी दिखाकर भारत को अपने घर में रांची में झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में स्थान बनाने में अहम रोल अदा किया। संगीता और सलीमा अब अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया और नवनीत कौर के साथ मिलकर भारत को अब शनिवार को दक्षिण कोरिया पर फिर जीत दिला कर फाइनल में स्थान दिलाने को बेताब हैं। भारत ने पूल मैच में बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरिया को 5-0 से करारी देने सहित अपने सभी पांचों पूल मैच जीत 15 अंकों के साथ शीर्ष पर रही।
वहीं दक्षिण कोरिया की टीम पांच मैचों से कुल सात अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंची। अब तक दोनों देशों के बीच हुए कुल 21 मैचों से दक्षिण कोरिया ने 12 तथा भारत ने छह मैच जीते है जबकि तीन ड्रॉ रहे।भारत की महिला टीम दक्षिण कोरिया पर पूल मैच में मिली जीत से मनोवैज्ञानिक लाभ का उठाकर उसके खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के साथ अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए उतरेगी।
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान गोलरक्षक सविता ने मौजूदा टूर्नामेंट की अपनी यात्रा पर कहा, ‘हमारी टीम सेमीफाइनल में स्थान बनाने पर रोमांचित है। हम दििक्षण कोरिया के खिलाफ पूूल मैच के बढिय़ा प्रदर्शन को उसके खिलाफ शनिवार को दोहरा कर फाइनल में स्थान पाने को बेताब हैं। हमारा फोकस ऐसा प्रदर्शन करने पर है जो कि हमारे संकल्प और टीम की मेहनत को दर्शाए।’
भारतीय महिला हॉकी टीम की चीफ डच कोच यॉकी शॉपमैन ने कहा, ‘हमारी टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक गजब का जीवट और एका दिखाया है। पूल मैच में दक्षिण कोरिया पर जीत वाकई शानदार रही पर हम जानते हैं कि उसके खिलाफ सेमीफाइनल में चुनौती एकदम अलग होगी क्योंकि नॉकआउट मैच का हमेशा ही अतिरिक्त दबाव होता है। हमारी खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के सेमीफाइनल के लिए जेहनी और शारीरिक तौर पर चुनौती के लिए तैयार हैं ही वे अपना सर्वश्रेष्ठ देने को भी बेताब हैं।’