रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद संबद्ध कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज में चार दिन से जारी लेक्स कार्निवाल का गुरुवार को भव्य समारोह के बीच समापन हुआ। इस मौके पर विधि संकाय में विधिक सेवा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य-अतिथि, अपर जिला जज श्रीमती माधवी सिंह, एसीजेएम प्रथम श्री सचिन दीक्षित, तहसीलदार श्री रामवीर सिंह, नायब तहसीलदार श्री गौरव विश्नोई, टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने विधि संकाय में आयोजित विधि विद्यार्थियों की ओर से बनाई रंगोली और पोस्टर प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा।
विधि संकाय के मूट कोर्ट में आयोजित विधिक सेवा दिवस पर संबोधित करते हुए, एसीजेएम प्रथम श्री सचिन दीक्षित ने न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भूमिका पर विचार रखे। तहसीलदार श्री रामवीर सिंह ने विधि विद्यार्थियों से अंत्योदय वर्ग विशेषकर ग्रामीण अंचल के लोगों को विधिक रूप से जागरूक करने की अपील की। नायब तहसीलदार श्री गौरव विश्नोई ने विधिक जागरूकता का महत्व बताया। डीन एकेडमिक प्रो. मंजुला जैन ने विधि विद्यार्थियों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना की। इस तरह के गतिविधियां निरंतर आयोजित करने की बात कही। मुख्य-अतिथि अपर जिला जज श्रीमती माधवी सिंह ने विधि विद्यार्थियों से वर्तमान परिप्रेक्ष्य में व्यवहारिक रूप से सक्रिय होकर न्यायिक क्षेत्र की दिशा में सक्रिय होकर कार्य करने की बात कही। लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. अमित वर्मा, प्रो. मनीष यादव, डॉ. प्रवीन कुमार मल, डॉ. सुशीम शुक्ला, डॉ. कृष्ण मोहन मालवीय, डॉ. बीआर मौर्य, डॉ. प्रदीप कश्यप, मिस राधा विज, श्री अरुणो राज सिंह, श्री सौरभ बटार, श्री उत्कर्ष अग्रवाल, श्री ऋषभ सक्सेना आदि समेत विधि संकाय के सभी फैकल्टी, रिसर्चर्स और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पुरस्कृत हुए विद्यार्थी
लेक्स कार्निवाल में चार दिन तक चलीं विविध प्रतियोगिताओं के क्रम में पार्लियामेंट्री डिबेट, रंगोली प्रतियोगिता, लॉ क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, जजमेंट राइटिंग, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों और उनकी टीम को अतिथियों ने मेडल पहनाकर व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है, लॉ फेस्ट में पार्लियामेंट्री डिबेट, जजमेंट राइटिंग, लॉ क्विज, इंडोर स्पोट्स, रंगोली, स्ट्रीट प्ले, मूट कोर्ट, पोस्टर आदि की प्रतियोगिताएं हुईं।