रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : राजकीय दून मेडिकल कॉलेज संबद्ध दून चिकित्सालय, देहरादून में नवनिर्मित ओ०टी० इमरजेंसी भवन के तृतीय तल पर बर्न यूनिट के अंतर्गत बर्न ओ०टी०, बर्न आईसीयू एवं बर्न वार्ड का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री, उत्तराखंड डॉ. धन सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शंका नहीं कि बर्न यूनिट में व्यवस्थाओं का विस्तार, आपात स्थिति में लाभदायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर माननीय विधायक राजपुर श्री खजान दास जी भी उपस्थित रहे।
				
					




