टीएमयू एजुकेशन के दीपोत्सव में हुनर के रंग

  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से दीपावली उत्सव समारोह में पूजा थाली सजावट, दीया निर्माण, रंगोली आदि की हुईं प्रतियोगिताएं

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता में बीएड प्रथम सेमेस्टर की नीलासी वर्मा रही विजेता
  • दीया निर्माण प्रतियोगिता में बीएड प्रथम सेमेस्टर की हेमा असवाल रही अव्वल
  • रंगोली प्रतियोगिता में बीएड प्रथम सेमेस्टर की हेमा असवाल एंड ग्रुप रहा विजेता
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए स्टुडेंट्स ने जीत लिया सभी का दिल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से आयोजित दीपावली उत्सव समारोह की पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता में बीएड प्रथम सेमेस्टर की नीलासी वर्मा विजेता रही। स्टुडेंट्स श्रुति धीमान ने दूसरा, जबकि खुशी रस्तोगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दीया निर्माण प्रतियोगिता में बीएड प्रथम सेमेस्टर की हेमा असवाल अव्वल रही, जबकि आयशा खान द्वितीय स्थान पर रही। स्टुडेंट्स सुन्दस खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बीएड. प्रथम सेमेस्टर की हेमा असवाल एंड समूह विजेता रहा। छात्रा खुशी रस्तोगी एंड ग्रुप सेकेंड, जबकि अंशिका जैन एंड ग्रुप ने थर्ड स्थान पर रहा। एमएड प्रथम सेमेस्टर की अदिति बंसल एंड ग्रुप ने प्रथम, जबकि एमएड तृतीय सेमेस्टर की आकांक्षा एंड ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया दीपावली उत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्टुडेंट्स शुभी जैन, दिव्यांगना, हरवीर, जय चौहान तथा हेमा असवाल ने मधुर गीतों और कविताओं से सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। छात्रा शिखा मिश्रा, आकांक्षा, श्रुति धीमान, अदिति बंसल तथा हेमा असवाल ने अपने नृत्य से समा बाँध दिया। इससे पूर्व ज्वॉइंट रजिस्ट्रार, रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. ज्योति पुरी ने बतौर मुख्य अतिथि, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा आदि ने मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवम् माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

मुख्य अतिथि डॉ. ज्योति पुरी ने कहा, एक अध्यापक होने के नाते हमें दीपावली के पर्व से अभिप्रेरित होकर अपने और समाज के अज्ञान रूपी अन्धकार को दूर करके ज्ञान रूपी प्रकाश से अवलोकित करना चाहिए। इससे स्वयं के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा ने कहा, दीपावली पर्व अपने साथ बहुत सारी खुशियों को लेकर आता है। यह रोशनी का त्योहार है, जो अन्धकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है और हमारे जीवन में भी खुशियों का उजाला भर देता है। कार्यक्रम में डॉ. रत्नेश जैन, एआर श्री दीपक मलिक डॉ. नम्रता जैन, डॉ. नाहिद बी, श्री गौतम कुमार, डॉ. पावस कुमार मण्डल, डॉ. शिवानी यादव, डॉ. शशी रंजन आदि के संग-संग फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स अमन सक्सेना और सुन्दस खान ने किया।