भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन ने गरीब बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बाटी खुशियां

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पट्टी, प्रतापगढ़ : भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) ने “ये दिवाली खुशियों वाली” मुहीम के अंतर्गत शनिवार शाम को पट्टी क्षेत्र के गरीब बच्चों के बीच पटाखे,फुलझड़ियां,बिस्कुट,फल,मिठाईयां व अन्य खाद्य सामग्री बांटी । पटाखे व मिठाईयां पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखी । संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी ने बताया की हम लोग ये दिवाली ख़ुशियों वाली मुहिम चला रहे हैं जिसके अंतर्गत आज दिवाली की पूर्व संध्या पर गरीब एवं असहाय बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन की एक छोटी सी पहल है । सक्षम योगी ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत लोगों से चाइनीज सामान को बहिष्कार कर इस दिवाली पर केवल भारत में बने सामानों का उपयोग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं और वोकल फार लोकल को प्रमोट कर रहे हैं जिससे छोटे व्यापारी, फुटपाथ और फेरीवाले भी अपनी दिवाली खुशियों के साथ मना सकें। ज़िला संयोजक अनुज प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
संगठन के अन्य पदाधिकारियों मे अस्मित पटेल, केतन सिंह, आयूष तिवारी श्रेयांस सिंह,अजय पंडित, प्रियांशु दूबे,अर्पित सिंह,अभिजीत मिश्रा समेत तमाम युवा मौजूद रहे ।