- ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क व कमिंस ने चटकाए तीन -तीन विकेट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क(3/34), कप्तान पैट कमिंस (3/51) व जोश हेजलवुड (2/12) की त्रिमूर्ति ने रफ्तार के साथ धार दिखाकर डेविड मिलर के तूफानी शतक के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को बृहस्पतिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन पर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में 49.2 ओवर में मात्र 212 रन पर ढेर कर दिया। बारिश से बाधित इस सेमीफाइनल में कामचलाउ ऑफ स्पिनर ट्रेविज हेड (2/21) ने अपने एक ओवर में खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन ((47 रन,,48 गेंद, दो छक्के , चार चौके) और डेविड मिलर की पांचवें विकेट की 95 रन की भागीदारी को तोडऩे के बाद अगली ही गेंद पर मार्को येनसन(0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दक्षिण अफ्रीका की बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डेविड मिलर (101 रन, 116 गेंद , पांच छक्के, आठ चौके) दूसरे छोर से एक एक कर साथी बल्लेबाजों को साथ छोड़ता देख कर आखिरकार कर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उड़ाने के फेर में पारी के 48 वें ओवर की दूसरी गेंद पर डीप स्कवायर लेग पर ट्रेविज हेड को कैच थमा कर नौवें बल्लेबाज के रूप जब आउट हुए तो दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 203 रन था।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कप्तान कप्तान तेंबा बाउमा (0) को जोश हेजलवुड ने उनके सलामी जोड़ीा क्विंटन डी कॉक (3 रन, 14 गेंद)को शुरु के छह ओवर में ही मात्र 8 रन पर आउट कर पैवलियन लौटा कर दक्षिण अफ्रीका को शुरू में करारे झटके दिए। स्टार्क ने एडन मरक्रम (10 रन, 20 गेंद, दो चौकृ) को ड्राइव पर मजबूर डेविड वॉर्नर के हाथों पॉइंट पर कैच कराया और रासी वान देर दुसों (6) भी हेजलवुड की ड्राइव करने की कोशिश में स्मिथ को कैच थमा बैठे और दक्षिण अफ्रीका ने 11.5 शुरू के चार विकेट मात्र 24 रन गंवा गहरे संकट में फंस गया। हेनरिक क्लासेन (47 रन,,48 गेंद, दो छक्के , चार चौके) और डेविड मिलर ने आक्रामक में खेल कर पांचवें विकेट के लिए 95 रन जोड़ कर दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन तभी क्लासेन के कामचलाउ ऑफ स्पिनर ट्रेविज हेड की तेजी से अंदर गेंद को खेलने से चूकने से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर30.4 ओवर में पांच विकेट पर 119 रन हो गया। हेड ने अगली तेजी से भीतर आती गेंद पर इसी स्कोर पर मार्को येनसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। तब जेराल्ड कोइत्जी (19 रन, 39 गेंद, दो चौके) ने एक छोर संभाल कर डेविड मिलर का साथ निभा कर सातवें विकेट के लिए 53 जोड़े थे कि तभी कोइत्जी कप्तान पैट कमिंस की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला चलाते हुए विकेटकीपर जोश इंग्लिश को कैच थमा बैठे। केशव महाराज (4) ने मिचेल स्टार्क की गेंद को उड़ाने के फेर में मिड ऑफ स्मिथ को कैच थमाया। कप्तान कमिंस अपने और पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर कसिगो रबाड़ा (10 रन, 12 गेंद, एक छक्का) को लॉन्ग ऑफ पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच करा दक्षिण अफ्रीका की पारी समेट दी।