- शुरू के तीन मैचों में ऋतुराज व आखिरी के दो में श्रेयस उपकप्तान
- हार्दिक अभी भी फिट नहीं, फिट अक्षर पटेल टीम में लौटे
- संजू सैमसन व शाहबाज अहमद को नहीं मिली टीम में जगह
- भारतीय टीम में अक्षर, सुंदर, शिवम व तिलक सहित चार ऑलराउंडर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच आईडीएफसी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे। हार्दिक पांडया के अभी भी वन डे विश्व कप में चौथे मैच में लगी टखने की चोट से न उबर पाने के कारण ही सूर्य कुमार यादव को भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी का मौका मिला है। सूर्य कुमार यादव पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। सूर्य कुमार यादव को कप्तानी का कोई बहुत अनुभव नहीं है।
शुरू के तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उपकप्तान होंगे जबकि श्रेयस अय्यर 1 दिसंबर को रायपुर में चौथे और तीन दिसंबर को बेंगलुरू में पाचवें व आखिरी कुल दो मैचों टीम से जुडऩे के साथ उपकप्तान की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत की सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति ने विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के लिए सोमवार देर रात भारतीय टीम की घोषणा की।
दोनों देशों के बीच यह पांच टी-20 मैचों की सीरीज अहमदाबाद में वन डे विश्व कप फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार के चार दिन बाद ही शुरू हो रही है। अब चूंकि वेस्ट इंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी-20 विश्व कप अब से करीब छह महीने बाद ही शुरू हो रहा है और इसीलिए अब पूरा ध्यान टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर लग गया है। भारत की इसी साल अगस्त में मेजबान आयरलैंड से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीतने वाली टीम में शामिल संजू सैमसन और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह नहीं है । साथ ही अकेले अपने असम को टी-20 सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले रेयन पराग और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी मैचों की सीरीज के लिए घोषित टीम में जगह मिली है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के लिए ऑलराउंडरों- अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, तिलक वर्मा को तवज्जो दी है। ऑस्ट्रेलिया के पांच टी-20 मैचों की इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच होंगे। बतौर कोच लक्ष्मण के मार्गदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने हांगजू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
भारत की ऑस्ट्रेलिया से रविवार को अहमदाबाद में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में छह विकेट से हारने वाली टीम के सूर्य कुमार यादव, इशान किशन, श्रेयस अय्यर रायपुर में और आखिर समय चोटिल हार्दिक पांडया की जगह टीम में जगह पाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में मात्र चार खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में खेलेंगे जबकि चोट के कारण आखिर समय वन डे विश्व कप से बाहर हुए बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने फिट होकर टीम में वापसी की है। हालांकि पूरी टी-20 सीरीज के लिए भारत की वन डे विश्व कप के केवल तीन खिलाड़ी सूर्य, इशान और प्रसिद्ध के रूप में मात्र तीन खिलाडिय़ों को ही टीम में जगह मिली हैँकरीब डेढ़ महीने तक चले आईसीसी वन डे विश्व कप के बाद भारत ने नौजवानों को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए चुना है।
ऑस्ट्रेलिया के पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्य कुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़(उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेेश शर्मा(विकेटकीपर),वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्ण, आवेश खान, मुकेश कुमार। (श्रेयस अय्यर सीरीज के रायुपर और बेंगलुरू में खेले जाने वाले अंतिम दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम सश बतौर उपकप्तान जुड़ेंगे।)।
भारत के मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का कार्यक्रम :
23 नवंबर, पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, विशाखापट्टनम।
26 नवंबर, दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, तिरुवनंतपुरम।
28 नवंबर, तीसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, गुवाहाटी।
1 दिसंबर, चौथा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, रायपुर।
3 दिसंबर, पांचवां व टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, बेंगलुरू।